अपडेटेड 20 January 2026 at 10:11 IST

Noida Accident: ओवरटेक के चक्कर में गई जान, नोएडा-भंगेल एलिवेटेड रोड पर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार जगुआर कार, 1 की मौत

नोएडा भंगेल-एलिवेटेड रोड पर ओवरटेक के चक्कर में हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार जगुआर कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक की मौत हो गई तो तीन गंभीर रूप से घायल हो गया।

Follow : Google News Icon  
Noida Road Accident
Noida Road Accident | Image: Republic

नोएडा भंगेल-एलिवेटेड रोड पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ट्रक से ओवरटेक करने के चक्कर में भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार जगुआर कार कैंटर से टकरा गई। हादसे में कार सवार 1 युवक की मौत हो गई तो 3 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में मंगलवार, 20 जनवरी को एलिवेटेड रोड पर एक तेज रफ्तार जगुआर कार अनियंत्रित होकर कैंटर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे  में कार में सवार 19 साल की फलक अहमद की मौत हो गई। जबकि उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

जगुआर कार ने ट्रक में मारी टक्कर

पुलिस ने बताया कि हादसा तब हुआ जब भंगेल से अगापुर की ओर जा रही एक जुगआर कार (क्र. एचपी 11 सी 6330) एलिवेटेड रोड पर आगे चल रहे एक कैंटर ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिस कर रही थी। ओवरटेकिंग के दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह तेजी से कैंटर ट्रक से जा टकरा गई। कार में चार लोग आयुष भाटी (18), नील पवार (18), कुमारी फलक अहमद (19) और अंश (18) सवार थे।

ओवरटेक की सनक में गई जान

हादसे के तुरंत बाद सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-49 की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान फलक अहमद ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घटना के बाद कैंटर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और अज्ञात कैंटर ट्रक की तलाश में जुट गई है। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हाइवे पर सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार; 3 की मौत

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 January 2026 at 10:11 IST