sb.scorecardresearch

Published 13:26 IST, September 2nd 2024

लीकेज के कारण दिल्ली में पानी की आपूर्ति नहीं, प्रभावित इलाकों में ये शामिल

कमला मार्केट में पानी की लाइन में लीकेज के कारण सोमवार को सुबह दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी या बेहद कम दबाव पर पानी की आपूर्ति होगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Water
Delhi Water | Image: PTI/file

कमला मार्केट में पानी की लाइन में लीकेज के कारण सोमवार को सुबह दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी या बेहद कम दबाव पर पानी की आपूर्ति होगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया, ‘‘आसफ अली रोड पर कमला मार्केट में पानी की लाइन में लीकेज को ठीक करने के लिए वजीराबाद जल शोधन संयंत्र फेज-दो और चंद्रावल जल शोधन संयंत्र को दो सितंबर आधी रात 12:30 बजे तक बंद रखा जाएगा।’’ दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि दो सितंबर को सुबह आपूर्ति या तो कम दबाव पर होगी या बिल्कुल नहीं होगी।

बयान में कहा गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में करोल बाग, पटेल नगर और सदर बाजार, राजेंद्र नगर, एनडीएमसी, अशोक विहार, त्रि नगर, छावनी क्षेत्र, लॉरेंस रोड और आसपास के इलाके शामिल हैं। बयान के अनुसार, केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से पानी के टैंकरों का अनुरोध किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बंगाल में महिला सुरक्षा पर सवाल, अग्निमित्रा पॉल का ममता पर हमला- ‘CM बनी रहीं तो ये जारी रहेगा’

Updated 13:26 IST, September 2nd 2024