अपडेटेड 17 March 2025 at 17:38 IST

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद नीरज बवाना गिरोह का करीबी सहयोगी गिरफ्तार

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Police
दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह का करीबी सहयोगी गिरफ्तार किया. | Image: x

Delhi Police: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान जंगपुरा निवासी शुभम (24) के रूप में हुई है, जिसे एक पिस्तौल और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह ने बताया, ‘‘गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 16 मार्च को एमबी रोड पर वाहनों की जांच शुरू की। रात करीब साढ़े 10 बजे शुभम को मोटरसाइकिल से बदरपुर की तरफ से आते देखा गया। जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण खो देने के कारण वह गिर गया।’’ सिंह के मुताबिक, शुभम ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पुलिस टीम पर दो गोलियां चलाईं, जो कांस्टेबल आशीष को लगीं, लेकिन ‘बुलेटप्रूफ जैकेट’ के कारण वह बच गया।

डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि जवाब में पुलिस ने भी दो गोलियां चलाईं, जिससे शुभम का पैर घायल हो गया। उन्होंने बताया कि शुभम को इलाज के लिए अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया। डीसीपी के मुताबिक, शुभम के पास से एक पिस्तौल, दो कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान शुभम ने शिब्बू और नीरज बवाना गिरोह के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया, जो दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में जबरन वसूली, संपत्ति विवाद, जुआ और मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े मामलों में शामिल रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मर जाऊंगा मगर...', वक्फ पर तकरार, मुस्लिमों के विरोध के बीच पहुंचा सचिन

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 17:38 IST