अपडेटेड 15 July 2024 at 16:30 IST

Delhi की सड़कों पर अब दौड़ेंगी मोहल्ला बसें, शुरू हो रहा ट्रायल; जानिए क्या होगी खासियत?

Mohalla Bus 9 मीटर की होगी। इस बस के अंदर 23 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। वहीं 13 यात्री खड़े होकर सफर भी कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Delhi Mohalla Buses
मोहल्ला बस का ट्रायल शुरू | Image: X

Delhi News: दिल्ली में अब बहुत मोहल्ला बस चलाने की तैयारी है। आज यानी 15 जुलाई से इसका ट्रायल शुरू होने जा रहा है। एक हफ्ते ट्रायल चलेगा। इसके बाद कुछ ही दिनों के अंदर इसकी सेवा आम जनता के लिए शुरू की जा सकती है।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मोहल्ला बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग एक हफ्ते के लिए इसका ट्रायल रन करेगा। हमें इस पर जो भी फीडबैक और सीख मिलेगी, उसको शामिल करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इन मोहल्ला बसों में हमारी 12 मीटर बसों की तरह लंबे रूट नहीं होंगे। इसमें छोटे मार्ग होंगे।

क्या है इन बसों को लाने का मकसद?

कैलाश गहलोत ने कहा कि मोहल्ला बसें आपको अंतिम गंतव्य तक नहीं ले जा सकती। इस तरह की बसों का पूरा विचार यात्री को एक ऐसी जगह से जोड़ना है जहां से उसे आगे कनेक्टिविटी मिल जाए। हम उसे दूसरे जरूरी मार्गों से भी जोड़ सकें। हम उसे एक महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशन से जोड़ सकते हैं, जिससे यात्री अपने गंतव्य तक जा सके।

इन दो रूट्स पर होगा ट्रायल

साथ ही कैलाश गहलोत ने इस दौरान मोहल्ला बसों के ट्रायल रन के रूट की भी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि पहला रूट मजलिक पार्ट से बुराड़ी तक होगा, जो लगभग 10 किमी का है। वहीं, दूसरा रूट अक्षयधाम से मयूर विहार फेज 3 है। इसमें दो मेट्रो स्टेशन कनेक्ट होंगे। ये रूट भी 10 किमी का ही है। दोनों ही रूट काफी यूनिक हैं।  

Advertisement

महिलाएं करेंगी फ्री में सफर

परिवहन मंत्री के मुताबिक योजना के तहत 2,080 बस चलेंगी। इसमें से 1,040 का संचालन डीटीसी और बाकी का संचालन डीआईएमटीएस द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री ही होगी।

बता दें कि इसे दिल्ली के अंदर छोटे मार्गों के लिए डिजाइन किया गया है। मोहल्ला बस 9 मीटर की होगी। इस बस के अंदर 23 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। वहीं 13 यात्री खड़े होकर सफर भी कर सकते हैं। 25 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होगी। बस पूरी तरह से एसी और इलेक्ट्रिक है। वहीं, सिंगल चार्ज में यह बस को करीब 120 किमी दूरी तय कर सकती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: केजरीवाल क्यों लौटा रहे घर का खाना, जेल में 2 किलो वजन घटा? निगरानी में CM

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 15 July 2024 at 16:27 IST