Published 17:56 IST, August 28th 2024
Mohalla Bus: दिल्ली मोहल्ला बस शुरू होने से पहले 2 नए रूटों पर टेस्ट, ऐसी दिखेगी इलेक्ट्रिक बस
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि मोहल्ला बस सेवा का दो नए मार्गों पर परीक्षण शुरू हो गया है।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि मोहल्ला बस सेवा का दो नए मार्गों पर परीक्षण शुरू हो गया है। प्रधान एन्क्लेव पुश्ता से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन और अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-तीन पेपर मार्केट इन दो अन्य मार्गों पर परीक्षण पहले से ही चल रहा है।
गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारा मोहल्ला बस परीक्षण सफलतापूर्वक जारी है, इसलिए हम आज दो और परीक्षण मार्ग जोड़ेंगे - कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से पीएनबी गीतांजलि कॉलोनी और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार मेट्रो स्टेशन। ये मार्ग साउथ कैंपस के छह से सात कॉलेजों को जोड़ेगा, जिनमें जेएमसी, मैत्रेयी, वेंकटेश्वर, एआरएसडी, आरएलए, मोतीलाल शामिल हैं। यह अतिरिक्त मार्ग खासकर दिल्ली के युवाओं को अंतिम छोर तक सार्वजनिक परिवहन मुहैया कराएगा।’’
मोहल्ला बस योजना के अंतर्गत बसों को हरे रंग से रंगा गया है और इनमें कुल 196 किलोवाट की क्षमता वाले छह बैटरी पैक लगे हैं, जो 45 मिनट चार्ज होने पर 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकते हैं।
इन बसों की लंबाई नौ मीटर है, जिसमें 23 यात्री सीटें हैं और 13 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं। गुलाबी रंग की छह सीटें महिला यात्रियों के लिए आरक्षित हैं। इस योजना के तहत 2,080 बसें संचालित होंगी और सरकार की योजना 2025 तक सभी बसों को शुरू करने की है। इनमें से 1,040 दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और बाकी दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) द्वारा संचालित की जाएंगी। वर्तमान में सरकार दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से प्राप्त 100 बसों का संचालन कर रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:56 IST, August 28th 2024