sb.scorecardresearch

अपडेटेड 22:23 IST, July 28th 2024

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर मायावती ने जताया दुख, कहा- दोषियों को हो सजा...

कोचिंग सेन्टर के बेसमेन्ट में अचानक पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई जिनमें उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर की श्रेया यादव भी शामिल थीं।

Follow: Google News Icon
  • share
Mayawati election rally
दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर मायावती | Image: PTI

Delhi IAS Coaching Centre Incident: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है।

सपा की ओर से रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली में एक इमारत में पानी भरने से प्रतियोगी विद्यार्थियों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना को बेहद दुःखद बताते हुए परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।

तीन छात्रों की मौत पर बवाल

दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर स्थित एक कोचिंग सेन्टर के बेसमेन्ट में अचानक पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई जिनमें उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर की श्रेया यादव, केरल के नविन डाल्विंग और तेलंगाना की तान्या शामिल हैं।

मायावती ने जताया दुख

बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, ''दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर स्थित आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेन्ट में बारिश का पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहीं दो छात्राओं व एक छात्र की हुई मौत अति-दुखद है। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।” उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को सजा दिलाने के साथ ही सुधारात्मक कदम उठाए।

यह भी पढ़ें: दिल्ली HC पहुंचा ओल्ड राजेन्द्र नगर में छात्रों की मौत का मुद्दा, PIL दाखिल कर की गईं ये मांग

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 22:23 IST, July 28th 2024