sb.scorecardresearch

Published 11:01 IST, September 16th 2024

तिहाड़ से बाहर आने के बाद पहली बार होगी केजरीवाल-सिसोदिया की मुलाकात, दिल्ली का अगला सीएम कौन?

केजरीवाल ने एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि वह अपने पद से इस्तीफा देंगे और तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक जनता उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देती’’।

Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal and Manish Sisodia
Arvind Kejriwal , Manish Sisodia | Image: Facebook

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सोमवार को मुलाकात करेंगे। केजरीवाल ने एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि वह अपने पद से इस्तीफा देंगे और तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक जनता उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देती’’।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने सोमवार को कहा…

पार्टी के एक पदाधिकारी ने सोमवार को कहा, ‘‘केजरीवाल और सिसोदिया आज मुलाकात करेंगे। उनके (केजरीवाल के) फैसले के बाद यह उनकी पहली बैठक होगी। बैठक में दोनों नेताओं के बीच अगले मुख्यमंत्री को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।’’ बैठक सिविल लाइंस इलाका स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर होगी।

आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ दिन में वह ‘आप’ के विधायकों की बैठक करेंगे और उनकी पार्टी के किसी सहकर्मी को मुख्यमंत्री चुना जाएगा। केजरीवाल की इस आश्चर्यजनक घोषणा के बाद, उनकी पत्नी सुनीता और दिल्ली सरकार में मंत्रियों आतिशी एवं गोपाल राय के नाम संभावित मुख्यमंत्री के रूप में चर्चा में हैं।

ये भी पढ़ें - तूफान प्रभावित म्यांमार-लाओस और वियतनाम की मदद के लिए आगे आया भारत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:01 IST, September 16th 2024