अपडेटेड 10 March 2025 at 11:58 IST

दिल्ली के गाजीपुर में युवक की हत्या से सनसनी, बदमाशों ने देर रात हत्याकांड को दिया अंजाम; CCTV खंगाल रही पुलिस

Delhi Murder: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

Follow : Google News Icon  
shot dead
shot dead | Image: ANI/Representative

Delhi Murder: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। 

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने युवक को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले मे आर्म्स एक्ट और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

फूल मंडी के पास की घटना

इस वारदात को पूर्वी दिल्ली में नेशनल हाइवे नेशनल हाइवे-24 पर फूल मंडी के पास अंजाम दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर गांव का निवासी रोहित गोली लगने से जख्मी हो गया था। इसके बाद उसे आनन-फानन में एलबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पीड़ित के परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर के पास आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके चलते इलाके में यातायात बाधित हो गया।

Advertisement

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है हमलावर किधर से आए और किधर को भागे। आरोपिया का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बेटी को प्रेमी की बाहों में देख खौल उठा पिता का खून, गला घोंटकर दोनों को उतारा मौत के घाट; मची चीख पुकार

Advertisement

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 08:16 IST