Published 12:53 IST, September 11th 2024
Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को झटका, न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ी...दुर्गेश पाठक को जमानत
Delhi News: अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और अभी उनकी न्यायिक हिरासत को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 25 सितंबर तक बढ़ा दिया है।
Delhi Liquor Scam: दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिल रही है। अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और अभी उनकी न्यायिक हिरासत को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 25 सितंबर तक बढ़ा दिया है। हालांकि अदालत ने इस मामले में आरोपी दुर्गेश पाठक को एक लाख रुपये के बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी है।
दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े CBI के मामले में दाखिल चार्जशीट को लेकर जारी समन पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई की। सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य आरोपियों को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। विनोद चौहान को शारीरिक रूप से पेश किया गया। चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट केजरीवाल के खिलाफ जारी किया था। कोर्ट ने आरोपियों को डाक्यूमेंट्स देने को कहा। सीबीआई ने कहा कि नई चार्जशीट की सॉफ्ट कॉपी तुरंत मुहैया करा दी जाएगी, जबकि हॉर्ड कॉपी देने मे तीन से चार दिनों का वक्त लगेगा।
दुर्गेश पाठक को एक लाख के बॉन्ड पर जमानत
राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP नेता और शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी दुर्गेश पाठक को एक लाख रुपये के जमानत बांड पर जमानत दे दी। सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ाई है।
Updated 13:18 IST, September 11th 2024