Published 21:36 IST, August 26th 2024
दिल्ली में जन्माष्टमी की धूम, इंदिरा गांधी स्टेडियम में दही हांडी आयोजित; सजे मंदिरों में उमड़ी भीड़
Delhi Janmashtami Celebrated: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में जब दही हांडी उत्सव का आयोजन हुआ तो वहां भक्तों का सैलाभ उमड़ पड़ा।
Delhi Janmashtami Celebrated: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व दिल्ली में धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी के अलग अलग हिस्सों में स्थित मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर उत्साहित हैं। खास मौके पर दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में दही हांडी उत्सव का आयोजन किया गया।
दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी के अवसर पर खास सजावट की गई है। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) में भी भव्य झांकियां सजाई गई हैं, वहीं इस्कॉन मंदिर, द्वारका में पूरे दिन भजन-कीर्तन का आयोजन रहा, वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर, कालकाजी और श्री आद्या कात्यायनी शक्ति पीठ से लेकर छतरपुर में भी खास पूजा-अर्चना की जा रही है।
दही हांडी उत्सव का लिया आनंद
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में जब दही हांडी उत्सव का आयोजन हुआ तो वहां भक्तों का सैलाभ उमड़ पड़ा, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और इस पारंपरिक उत्सव का आनंद लिया।
इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
दिल्ली में ईस्ट ऑफ कैलाश के इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है, इस खास अवसर पर बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने भी यहां पूजा अर्चना की। मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।
बांसुरी स्वराज ने भगवान श्री कृष्ण के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की और देशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। इस्कॉन मंदिर का यह उत्सव हर साल भव्य रूप से मनाया जाता है, जिसमें भक्तों के साथ बड़ी हस्तियां भी शामिल होती हैं।
कई नेताओं ने जन्माष्टमी की बधाई दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है। वहीं, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने बृज की रज में लोट लगाई। रमण रेती में लोट लगाते हुए कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुमार के साथ पुंडरीक गोस्वामी भी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 'मैं BJP में नहीं जाऊंगा...' दुष्यंत चौटाला के बयान पर खट्टर बोले- 'उन्हें किसने बुलाया?'
यह भी पढ़ें : ISKCON Temple में मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी, दिल्ली में BJP नेता बांसुरी स्वराज ने भी की पूजा
Updated 21:39 IST, August 26th 2024