अपडेटेड 26 October 2024 at 20:53 IST

TV पर देखी खबरें और फिर दी IGI एयपोर्ट को बम की धमकी, पूछताछ में कबूला जुर्म

25-26 अक्टूबर की रात सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए IGI एयरपोर्ट पर दो संदिग्ध बम की धमकी वाले मैसेज मिले थे। जांच में पता चला कि ये धमकी फर्जी थी।

Follow : Google News Icon  
Accused arrested for sending bomb threats to IGI Airport
Accused arrested for sending bomb threats to IGI Airport | Image: Republic

Delhi News: 25-26 अक्टूबर की रात दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को मिली बम की धमकी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। बम की धमकी मिलने के बाद आनन-फानन में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था। मामले की जांच शुरू हुई तो धमकी अफवाह निकली। जांच में के बाद दिल्ली के उत्तम नगर निवासी शुभम उपाध्याय नाम के शख्स को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चला कि आरोपी ने ध्यान खींचने के लिए ऐसा किया था।

दिल्ली पुलिस ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चिंता का कोई कारण नहीं है। हम सभी को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अधिकारियों को देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि टेलीविजन पर इसी तरह की खबरें देखने के बाद उनके अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी दी थी।

पूछताछ में कबूला जुर्म

दरअसल, 25-26 अक्टूबर की रात सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए IGI एयरपोर्ट पर दो संदिग्ध बम की धमकी वाले मैसेज मिले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया था, लेकिन ये धमकी भी हमेशा की तरह फर्जी निकली। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ये मैसेज दिल्ली के उत्तम नगर में रहने वाले शुभम उपाध्याय नाम के एक शख्स ने भेजे थे। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी शुभम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में शुभम ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। 

सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दिए निर्देश

विमानों को बम से उड़ाने की मिलने वाली फर्जी धमकियों की बढ़ती संख्या के बीच सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से कहा है कि वे उचित सावधानी बरतें और समयसीमा के भीतर गलत सूचना को तुरंत हटा दें या उस तक पहुंच को बाधित करें। केंद्र सरकार ने यह भी कहा कि इस तरह की गलत सूचना को हटाने या उस तक पहुंच को बाधित करने के अलावा सोशल मीडिया मध्यस्थों का ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता’ 2023 (बीएनएसएस) के तहत अतिरिक्त दायित्व है कि वे अपने मंच के किसी भी उपयोगकर्ता की ओर से किए गए किसी भी अपराध की अनिवार्य रूप से शिकायत करें। इनमें भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता या सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के इरादे से किए गए अपराध भी शामिल हैं।

Advertisement

सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि पिछले 12 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 275 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिली हैं। अधिकतर धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से दी गईं। शुक्रवार को ही भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 25 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं।

ये भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने बताया 'बटेंगे तो कटेंगे' का मतलब, बोले- 'मुसलमान एक थप्पड़ मारे तो...', VIDEO VIRAL  

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 October 2024 at 20:24 IST