अपडेटेड 4 August 2025 at 18:28 IST

Bomb Defused: दिल्ली में 10 देसी बम डिस्पोज, NSG की बड़ी कार्रवाई; सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ होलंबी कलां में किए निष्क्रिय

दिल्ली के होलंबी कलां में 10 देसी बमों को NSG और बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया है।

Follow : Google News Icon  
Bomb Defused
10 देसी बम निष्क्रिय किए गए | Image: AI

Delhi Holambi Kalan News: दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले के होलंबी कलां से बम से जुड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), बम निरोधक दस्ता (BDT) और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) रोहिणी की संयुक्त टीम ने 2023 में बरामद किए गए 10 देसी बमों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर किया है। यह कार्रवाई NIA के अंतर्गत दर्ज एक मामले से संबंधित थी, जिसमें IPC की धारा 286 और Explosive Substances Act की धारा 5/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। बरामदगी के बाद, इन बमों के सुरक्षित निष्कारण के लिए संबंधित विशेषज्ञ एजेंसियों को औपचारिक अनुरोध भेजा गया था। 

बम निष्क्रिय करने में क्यों लग गए 2 साल?

बतादें होलंबी कलां में साल 2023 में बरामद किए गए 10 देसी बमों को होलंबी कलां में एक अलग सुरक्षित भूमि में दफनाया गया था। बमों के सुरक्षित तरीके से दफनाने के बाद संबंधित विभागों को पत्र भी भेजा गया था। जिसके जवाब में अब जाकर सभी एजेंसियां इस पर कार्रवाई कर पाई। हालांकि 2023 साल के बाद अब जाकर इन बमों को निष्क्रिय किया जा सका जिसमें लगभग दो साल का वक्त लग गया। 

पत्र के जवाब में सभी संबंधित एजेंसियों जैसे NCG, BDT आउटर नॉर्थ और FSL रोहिणी मौके पर पहुंची थी। बमों की तलाशी की यह कार्रवाई इसी संदर्भ में की जा रही थी। बमों के सुरक्षित निपटान के बाद टीम रवाना हो गई। 

सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया, 10 देसी बम निष्क्रिया 

NSG, BDT और FSL की टीमों ने मौके पर पहुंचकर सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करते हुए इन सभी 10 देसी बमों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। पूरे ऑपरेशन के दौरान आसपास के इलाके को सील किया गया था और स्थानीय पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के बाद ये कदम उठाया।

Advertisement

इस सफल ऑपरेशन के लिए NSG, BDT और FSL की टीमों को बधाई दी जा रही है। यह ऑपरेशन न सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों की क्षमता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि इस तरह की धमकियों से निपटने के लिए देश की तैयारी कितनी मजबूत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी 10 बमों को बिना किसी अप्रिय घटना के सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया, अधिकारी ने कहा कि किसी भी संभावित खतरे को रोकने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निपटान बेहद जरूरी था। 

यह भी पढ़ें : Cleaning Tips: सोफे पर बच्चा लगा देता है दाग? 10 रुपये में हो जाएगा काम

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 4 August 2025 at 18:28 IST