अपडेटेड 5 November 2024 at 08:56 IST
Road Accident: दिल्ली में मौत की DTC; बेकाबू बस ने पहले युवक फिर पुलिस कांस्टेबल को रौंदा
एक बेकाबू डीटीसी बस ने रिंग रोड पर मोनेस्ट्री मार्केट के पास एक युवक और सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के एक कांस्टेबल को टक्कर मार दी।
- भारत
- 2 min read

DTC Bus Hit Two People: राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। एक बेकाबू डीटीसी बस ने रिंग रोड पर मोनेस्ट्री मार्केट के पास एक युवक और सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के एक कांस्टेबल को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डीटीसी बस बेहद खराब स्थिति में थी। ऐसे में डीटीसी बस दोनों व्यक्तियों को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से जा टकराई। दुर्भाग्य से इसमें दोनों पीड़ितों की मौत हो गई। दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे के वक्त बस में यात्री थे सवार?
बस के अंदर डीटीसी के एक डीओ के अलावा कोई अन्य यात्री मौजूद नहीं था। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया।
हिरासत में लिया गया डीटीसी बस का ड्राइवर
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीटीसी बस का ड्राइवर विनोद कुमार, निवासी गाजीपुर (57) पुलिस हिरासत में है। बस ब्रेकडाउन अवस्था में थी और बस में डीटीसी के एक डीओ को छोड़कर कोई यात्री नहीं था। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement
विकासपुरी में भी डीटीसी बस ने कई गाड़ियों को मारी थी टक्कर
बता दें कि इससे पहले 20 अक्टूबर को भी ऐसा ही मामला दिल्ली के विकासपुरी से सामने आया था। यहां डीटीसी की एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। इसमें पांच से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा एक व्यक्ति घायल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर बस को कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें: US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, ट्रंप या हैरिस... कौन मारेगा बाजी?
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 5 November 2024 at 08:45 IST