अपडेटेड 10 December 2024 at 13:41 IST

दिल्ली में ड्रिंक एंड ड्राइव: खंभे से टकराई तेज रफ्तार बाइक, घायल हुए 2 युवक

दुर्घटना उस समय हुई जब तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई। हादसे के दौरान उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।

Follow : Google News Icon  
delhi accident
delhi accident | Image: Representational image (Unsplash)

Delhi News: दक्षिणी दिल्ली में मूलचंद फ्लाईओवर के पास सोमवार देर रात एक मोटरसाइकिल के सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा जाने से उस पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शिवम और गोविंद, विवाह समारोहों में वेटर का काम करते हैं और उनके मेडिकल परीक्षण के अनुसार, दुर्घटना के समय वे शराब के नशे में थे। रात करीब दो बजे डिफेंस कॉलोनी पुलिस थाने को इस घटना की सूचना मिली।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह दुर्घटना उस समय हुई जब तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई। घायलों की पहचान शिवम (29) पुत्र सहदेव और गोविंद (27) के रूप में हुई है। उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।’’

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि शिवम और गोविंद दोनों ही विवाह समारोहों में वेटर का काम करते हैं। पुलिस ने कहा कि उनकी मेडिकल जांच से दुर्घटना के समय उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: जिम 1.9 करोड़, स्‍पा का सामान 35 लाख...दिल्ली BJP चीफ का बड़ा दावा; 'ईमानदार' केजरीवाल की खोली पोल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 December 2024 at 13:41 IST