sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड August 1st 2024, 12:25 IST

दिल्ली में बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, IMD के अलर्ट ने बढ़ाई परेशानी

मौसम विभाग ने दिल्ली में बृहस्पतिवार को और बारिश की संभावना जताई है। शहर के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

Follow: Google News Icon
Delhi Rain
Delhi Rain | Image: PTI

मौसम विभाग ने दिल्ली में बृहस्पतिवार को और बारिश की संभावना जताई है। एक दिन पहले भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया था जिससे यातायात बाधित हुआ था।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार क्षेत्र के सलवान स्टेशन पर बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से बृहस्पतिवार को सात बज कर 15 मिनट तक 147.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। नजफगढ़ स्टेशन ने 113 मिलीमीटर बारिश दर्ज की और लोधी रोड, दिल्ली विश्वविद्यालय तथा सफदरजंग वेधशालाओं ने क्रमशः 107.5 मिमी, 104.5 मिमी और 105.6 मिमी बारिश दर्ज की।

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यात्रियों से मुंडका जाने से बचने को कहा है। इस इलाके में भारी जलभराव है। इसमें कहा गया है, ‘‘मुंडका में सड़क पर भारी जलभराव और गड्ढों के कारण नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर और इसके विपरीत रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित है। कृपया मुंडका जाने से बचें और तदनुसार वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।’’

बुधवार को गाजीपुर में 22 वर्षीय महिला और उसका तीन वर्षीय बेटा जलभराव के कारण फिसलकर नाले में डूब गए। यह घटना खोड़ा कॉलोनी इलाके के पास सड़क के किनारे निर्माणाधीन नाले में हुई। बारिश की आशंका के मद्देनजर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार देर रात घोषणा की कि बृहस्पतिवार को शहर के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: कब सुधरेगा दिल्ली का सिस्टम? गाजीपुर में दो लोग डूबे...भारी बारिश से सड़कें नदी बनीं, स्कूल तक बंद

पब्लिश्ड August 1st 2024, 12:25 IST