अपडेटेड 10 July 2025 at 23:36 IST
रील बनाने से दिक्कत या बेटी की कमाई खाने के ताने...गुरुग्राम में पिता ने क्यों की टेनिस प्लेयर बेटी की हत्या? पढ़ें INSIDE STORY
दिल्ली से सटे हरियाणा के गरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika Yadav) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- भारत
- 2 min read

जतिन शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली से सटे हरियाणा के गरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika Yadav) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राधिका के पिता ने ही उसकी गोली मारकर हत्या की। शुरुआती जांच में पारिवारिक मतभेद और बेटी की सोशल मीडिया पर सक्रियता को विवाद की जड़ बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में नया खुलासा किया है।
पुलिस ने बताया कि राधिका नेशनल लेवल की प्लेयर थी। इन्होंने कई मेडल भी जीते थे लेकिन कुछ महीने पहले उनके कंधे में चोट लग गई थी। इसलिए खेलना बंद कर दिया था। खेल छोड़ने के बाद राधिका ने गांव वजीराबाद में ही बच्चों को सिखाने के लिए अकादमी शुरू की थी। राधिका के पिता दीपक इस अकादमी को खोलने के खिलाफ थे। दीपक ने पुलिस को बताया कि उसने कई बार अपनी बेटी राधिका को समझाया था कि वो अकादमी बंद कर दे लेकिन राधिका नहीं मानी।
बेटी की कमाई खाने के ताने से थी परेशानी
दीपक के मुताबिक लोग उसे बेटी की कमाई खाने का ताना देते थे। जिससे परेशान होकर दीपक यादव में अपनी टेनिस प्लेयर बेटी राधिका यादव को तीन गोलियां मारीं। वारदात सुबह साढ़े दस बजे की है। फर्स्ट फ्लोर पर राधिका किचन में काम रही थी तभी दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से राधिका को गोली मार दी। वारदात के वक्त फर्स्ट फ्लोर जहां दीपक अपने परिवार के साथ रहते थे, 3 लोग ही मौजूद थे- दीपक, बेटी राधिका और उनकी पत्नी मंजू यादव।
Advertisement
बेटा घर से बाहर प्रॉपर्टी डीलर की दुकान पर गया था
गोली की आवाज सुनकर कर दीपक का भाई और उसका बेटा तुरंत मौके पर पहुंचे। राधिका किचन में खून से लथपथ पड़ी थी जबकि कमरे में मेज पर वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर रखी थी जिसमे सिर्फ एक जिंदा कारतूस था। आरोपी दीपक यादव के भाई की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया और दीपक को गिरफ्तार कर लिया। राधिका की मां मंजू के मुताबिक, वारदात के दौरान वो कमरे में थीं। उन्हें सिर्फ गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। बुखार होने की वजह से वो आराम कर रही थीं जिस वक्त दीपक ने वारदात को अंजाम दिया।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 July 2025 at 23:36 IST