अपडेटेड 13 December 2025 at 22:11 IST
GRAP-4: दिल्ली-NCR में सांस लेना दुश्वार, एक दिन में दो बार बदला ग्रैप; चौथे चरण लागू होने के बाद स्कूल-ऑफिस में होगा वर्क फ्रॉम होम?
GRAP IV in Delhi NCR: दिल्ली -एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को सांस लेना मुश्किल कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल दिल्ली की यह प्रदूषण वाली हवा वैसे तो सभी को प्रभावित कर रही है लेकिन बच्चों और बुजुर्गों के साथ बीमार लोगों के लिए काफी खतरनाक हो सकती है। दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए CAQM ने GRAP IV लागू कर दिया है।
- भारत
- 3 min read

GRAP IV in Delhi NCR: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, गुरुग्राम आदि) क्षेत्र प्रदूषण के चपेट में है। यहां लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण इतने अधिक हैं कि कई लोगों की आंखों में जलन हो रही है। घर से बाहर निकलने पर लोगों को चेहरे पर मास्क पहनना पड़ रहा है। डॉक्टर लोगों को घर से बेवजह बाहर न जाने की सलाह दे रहे हैं। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण और इसके खतरे को देखते हुए आज ग्रैप-3 के बाद ग्रैप-4 भी लागू कर दिया गया है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शनिवार को श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के चौथे चरण को लागू कर दिया, क्योंकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 पर पहुंचकर 'गंभीर+' स्तर के करीब पहुंच गया था।
दिल्ली- एनसीआर में GRAP IV लागू- CAQM
मिली जानकारी के अनुसार, सीएक्यूएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई, जो आज शाम 4 बजे 431 दर्ज किया गया था, उसमें वृद्धि का रुझान देखा गया और धीमी हवा की गति, स्थिर वातावरण और मौसम संबंधी स्थितियों तथा प्रदूषकों के अपर्याप्त फैलाव के कारण आज शाम 6 बजे यह 446 दर्ज किया गया।
इस आदेश में कहा गया है कि क्षेत्र में वायु गुणवत्ता की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए और वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के प्रयास में, सीएक्यूएम की जीआरएपी संबंधी उप-समिति ने मौजूदा जीआरएपी के चरण-IV - 'गंभीर' वायु गुणवत्ता (दिल्ली एक्यूआई > 450) के तहत सभी कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से पूरे एनसीआर में लागू करने का निर्णय लिया है।
Advertisement
आगे आदेश में कहा गया है कि यह एनसीआर में पहले से लागू मौजूदा जीआरएपी के चरण ।, ।। और ।।। के तहत की गई कार्रवाइयों के अतिरिक्त है।
दिल्ली के प्रमुख स्थानों का एक्यूआई
इसके अलावा, आदेश में कहा गया है कि एनसीआर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड / समिति और अन्य संबंधित एजेंसियों को क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए उपायों को तेज करने के लिए कहा गया है। शाम 7 बजे तक, एक्यूआई रीडिंग आनंद विहार में 488, अशोक विहार में 434, बवाना में 496, बुराड़ी में 457, चांदनी चौक में 479, आईजीआई एयरपोर्ट पर 394 और ओखला फेज-2 में 445 थी।
Advertisement
दिल्ली-NCR में ग्रैप 4 की पाबंदियां
- दिल्ली-एनसीआर में सभी निर्माण कार्यों पर रोक (नियम के अनुसार)
- सरकारी और निजी ऑफिसों में घर से काम करने या 50 फीसदी क्षमता के साथ वर्क फ्रॉम होम लागू हो सकता है।
- पांचवीं क्लास तक के स्कूल हाईब्रिड मोड में चलेंगे। मतलब कि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में।
- BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर रोक
- दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर रोक
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 13 December 2025 at 22:10 IST