अपडेटेड 16 May 2025 at 23:32 IST
Delhi Pollution: भीषण गर्मी में दिल्ली की हवा हुई दमघोंटू, लागू हुआ GRAP-1, किन चीजों पर रहेगी पाबंदी?
दिल्ली का AQI फिलहाल 201-300 के बीच है। यही कारण है कि राजधानी में एहतियातन GRAP-1 की पाबंदी लागू हो गई है। वायु की गुणवत्ता खराब होने के कारण कारण ये कदम उठाया गया है।
- भारत
- 2 min read

Delhi Air Pollution Update : सर्दियों के बाद गर्मियों में भी दिल्ली-एनसीआर में लोगों को प्रदूषण की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मई में भी दिल्ली की हवा दमघोंटू हो गई है। प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-1 (GRAP) के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। वायु की गुणवत्ता खराब होने के कारण ये कदम उठाया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू किया जाता है। जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 201 से 300 के बीच यानी 'खराब' श्रेणी में होता है, तो पहले चरण की पांबदियां लगाई जाती है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर GRAP के तहत चार चरणों में पाबंदी लगाई जाती हैं।
- GRAP-1 (खराब, AQI 201-300)
- GRAP-2 (बहुत खराब, AQI 301-400)
- GRAP-3 (गंभीर, AQI 401-450)
- GRAP-4 (बहुत गंभीर, AQI 450 से ऊपर)
GRAP-1 में इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
GRAP-1 के तहत खुले में कचरा जलाने पर रोक लगाई जाती है और ऐसा करने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। रेस्तरां और होटलों में कोयला/लकड़ी के उपयोग पर प्रतिबंध। डीजल जनरेटर का सीमित उपयोग। निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण करने के उपाए और पुराने वाहनों पर निगरानी के नियमों का कड़ाई से पालन होता है। सड़कों की नियमित मशीन सफाई और पानी का छिड़काव किया जाता है। पटाखों पर प्रतिबंध, प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई हो सकती है।
इसके अलावा नागरिकों से अपील की जाती है कि निजी वाहनों का कम उपयोग कर सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता दें। रेड लाइट पर अपने वाहनों का इंजन बंद करें। प्रदूषण के शुरुआती स्तर पर इस तरह के उपाय कर स्थिति बिगड़ने पर GRAP-2, 3 या 4 लागू होने से रोका जा सकता है।
Advertisement
जानिए क्या है AQI
AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) एक माप है, जो हवा की गुणवत्ता को दर्शाता है। ये बताता है कि हवा कितनी स्वच्छ या प्रदूषित है। AQI को आमतौर पर 0 से 500 तक के पैमाने पर मापा जाता है।
- AQI को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’
- 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’
- 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’
- 201 से 300 के बीच ‘खराब’
- 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’
- 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
दिल्ली का AQI फिलहाल 201-300 के बीच है। यही कारण है कि राजधानी में एहतियातन GRAP-1 की पाबंदी लागू हो गई है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 16 May 2025 at 23:32 IST