अपडेटेड 28 April 2025 at 12:51 IST
दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, वय वंदना योजना लॉन्च... जानिए कैसे ले सकते हैं इसका फायदा; इलाज पर खर्च नहीं होंगे पैसे
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में आयुष्मान भारत वय वंदना योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने योजना के पहले लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी सौंपे।
- भारत
- 2 min read

वय वंदना योजना | Image:
ANI
Senior Citizens Free Medical Treatment: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में आयुष्मान भारत वय वंदना योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने योजना के पहले लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी सौंपे। इस योजना को उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत बताया और कहा कि इससे बुजुर्गों को बेहतर इलाज मिल सकेगा और उनका जीवन थोड़ा आसान होगा।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली सरकार के कई अन्य मंत्री भी मौजूद थे। सभी ने इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि यह केंद्र और राज्य सरकार के बीच मजबूत सहयोग का उदाहरण है, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।
बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
- यह योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत शुरू की गई है। इसमें दिल्ली के 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जा रहा है। इस कार्ड के जरिए वे 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पा सकेंगे। इसके लिए आपको सिर्फ कार्ड बनवाना होगा।
- इसमें से 5 लाख रुपये तक का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा और अतिरिक्त 5 लाख रुपये का इलाज दिल्ली सरकार की ओर से दिया जाएगा। यानी, अब बुजुर्गों को बड़ी बीमारी की स्थिति में इलाज के लिए पैसे की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
- दिल्ली में इस उम्र वर्ग के 10 लाख 65 हजार 679 बुजुर्गों के वोटर आईडी कार्ड बने हुए हैं। इन सभी को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
- गौरतलब है कि केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी (NHA) और दिल्ली सरकार की राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के बीच इस योजना को लागू करने के लिए एक समझौता हुआ था।
- सरकार का लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद बुजुर्ग को समय पर इलाज मिले और वह आर्थिक बोझ से बच सके। इस योजना से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि बुजुर्गों का आत्मविश्वास भी मजबूत होगा।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 12:51 IST