अपडेटेड 13 June 2024 at 08:55 IST
गाजियाबाद की 3 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 2 बच्चे समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत
Fire: जिस वक्त मकान में आग लगी, उस दौरान वहां सात लोग मौजूद थे। एक बच्चे और महिला को बचाया गया, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read

Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद की एक इमारत में बीती रात आग का तांडव देखने को मिला है। यहां एक तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, जिसमें जिंदा जलकर पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
घटना लोनी थाना क्षेत्र के बहेटा हाजीपुर गांव की है। यहां रात करीब आठ बजे एक मकान में आग लग गई। आग बेहद ही तेजी से फैलने लगी, जिसकी वजह से लोगों को बचने का मौका नहीं मिला।
मृतकों में दो बच्चे शामिल
जानकारी के अनुसार जिस वक्त मकान में आग लगी, उस दौरान वहां सात लोग मौजूद थे। एक बच्चे और महिला को बचाया गया, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली दमकल और पुलिस की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और इस पर काबू पाने में जुट गई। वहीं मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे।
Advertisement
पुलिस ने क्या बताया?
इस घटना को लेकर अपर पुलिस आयुक्त दिनेश पी ने एक बयान में बताया, "देर रात सूचना मिली की एक व्यक्ति के घर पर आग लग गई। घटना में एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पहली और दूसरी मंजिल में लगी थी, आग ग्राउंड फ्लोर से ऊपर की मंजिलों तक फैल गई। लोग पहली और दूसरी मंजिल में फंस गए थे। 5 लोगों की मौत हो गई है और उनकी पहचान की जा रही है। आग लगने का कारण सुबह पूछताछ के बाद पता चलेगा।"
जानकारी के अनुसार तीन मंजिला बिल्डिंग इश्तियाक अली नाम के शख्स की हैं, जहां वह सारिक के साथ रहते हैं। जब बिल्डिंग में आग लगी तो दोनों घर से बाहर थे। मृतकों में एक सात साल की बच्ची और एक सात महीने का बच्चा शामिल है। इसके अलावा दो महिला और एक पुरुष की भी मौत हुई है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 June 2024 at 06:57 IST