अपडेटेड 17 August 2025 at 11:50 IST
गुरुग्राम में गैंगस्टर्स की बढ़ती दहशत, टारगेट पर हैं नामी चेहरे, राहुल फाजिलपुरिया के बाद अब एल्विश यादव के घर अंधाधुंध फायरिंग
‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम एल्विश यादव के घर पर तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर फायरिंग और फाइनेंसर रोहित के बाद अब एल्विश यादव को टारगेट बनाया गया है।
- भारत
- 3 min read

Elvish Yadav Firing : हरियाणा का शहर गुरुग्राम IT हब और आधुनिक जीवनशैली के लिए जाना जाता है, लेकिन अब गैंगस्टर्स की सक्रियता से दहशत के साये में आ गया है। हाल के दिनों में यहां नामी हस्तियां लगातार निशाने पर आ रही हैं और अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर फायरिंग और फाइनेंसर रोहित के बाद अब इनफ्लुएंसर एल्विश यादव के घर अंधाधुंध फायरिंग की गई है।
रविवार सुबह एल्विश यादव के सेक्टर-56 स्थित घर पर करीब 3 अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शहर में गैंगस्टर्स एक्टिव हैं और सेलिब्रिटी अब सुरक्षित नहीं हैं। बदमाशों ने इस घटना को सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच अंजाम दिया। तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। पुलिस के मुताबिक, दो हमलावरों ने घर के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर दर्जनों राउंड फायरिंग की, जबकि तीसरा बदमाश बाइक पर इंतजार करता रहा।
25 से 30 राउंड फायरिंग
एल्विश यादव के पिता के अनुसार बदमाश 25 से 30 राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। सौभाग्य से इस फायरिंग में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन घर में मौजूद केयरटेकर और परिवार के सदस्यों में दहशत फैल गई। घटना के वक्त एल्विश यादव उस वक्त घर पर नहीं थे, वो हरियाणा से बाहर किसी काम से गए हुए हैं। पुलिस का कहना है कि एल्विश दूसरे और तीसरे फ्लोर पर रहते हैं और फायरिंग नीचे के हिस्सों पर ही की गई।
गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। थाना सेक्टर-56 के अधिकारियों समेत पुलिस टीम ने क्राइम सीन से सबूत इकट्ठा किए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और लीगल कार्रवाई की तैयारी हो रही है। हालांकि, अभी तक एल्विश यादव या उनके परिवार की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार, परिवार को पहले से कोई धमकी नहीं मिली थी।
Advertisement
गैंगस्टर्स के टारगेट पर नामी चेहरे
यह घटना अकेली नहीं है, गुरुग्राम में गैंगस्टर्स की सक्रियता पिछले कुछ समय से चरम पर है। नामी चेहरे अब इन अपराधियों के टारगेट पर हैं। कुछ दिन पहले ही हरियाणवी सिंगर राहुल फाजलपुरिया की कार पर गोली चलाई गई थी, जो एक साफ संकेत था कि सेलिब्रिटीज को डराने की कोशिश हो रही है। इससे पहले, फाजलपुरिया के एक करीबी फाइनेंसर की गुरुग्राम में सरेआम हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग के गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने ली थी। ये घटनाएं बताती हैं कि शहर में गैंगस्टर एक्टिव हो रहे हैं और बेखौफ होकर नामी लोगों को निशाना बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav के घर 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, यूट्यूबर के पिता ने बताई फायरिंग की पूरी घटना
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 17 August 2025 at 10:55 IST