पब्लिश्ड 17:59 IST, February 2nd 2025
लॉरेंस बिश्नोई का जानी दुश्मन, दहशत का दूसरा नाम... जानिए खूंखार इंटरनेशनल गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग की पूरी क्राइम कुंडली
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा STF को CBI की मदद से लंबे वक्त से फरार खूंखार गैंगस्टर जोगिंदर जोंग उर्फ जोगा डॉन को फिलीपींस से भारत लाने में सफलता मिली।

साहिल भांबरी की रिपॉर्ट
International gangster Joginder arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा STF ने CBI की मदद से लंबे वक्त से फरार खूंखार गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन को फिलीपींस से भारत लाने में सफलता हासिल की है। हरियाणा में खूनी खेल खेलने वाला जोगिंदर विदेश में बैठकर कौशल चौधरी गैंग को फिर से मजबूत करने में जुटा था। 28 मामलों में वांटेड और 5 हत्याओं में दोषी जोगिंदर की तलाश में पुलिस डेढ़ साल से लगी हुई थी। आखिरकार उसे ट्रेस कर भारत लाया गया। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बढ़ते दबदबे के बीच जोगिंदर की वापसी को सुरक्षा एजेंसियां बड़ी कामयाबी मान रही हैं।
हरियाणा में खुलेआम खूनी खेल खेलने वाले जोगिंदर पिछले कई सालों से फिलीपींस में बैठकर कौशल चौधरी के गैंग को एक बार फिर मजबूत करने की कोशिश कर रहा था। कौशल चौधरी, लक्की पटियाला और अमित डागर के जेल में होने की वजह से विदेश में बैठकर गैंग के लिए शूटरों की भर्ती कर रहा था।
फिलीपींस में स्पॉट, लाया गया भारत
जोगिंदर ग्योंग पुलिस के लिए कितनी बड़ी चुनोती थी इसका अंदाज़ा सिर्फ इसी बात से लगा सकते है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ पिछले डेढ़ साल से जोगिंदर के पीछे लगी हुई थी। आखिरकार उसको फिलीपींस में स्पॉट किया गया। जिसके बाद CBI की मदद से उसको वापस लाने की प्रक्रिया में जुट गई थी। 28 केस में वांटेड चल रहे जोगिंदर को 15 मामलों में कोर्ट से भी सज़ा हो चुकी थी। जिसमे से 5 हत्या के मामले थे। जोगिंदर की भूमिका की जांच गोल्डी बरार के भाई गुरलाल बरार, विक्की मिदूखेड़ा और कबड्डी प्लेयर संदीप नांगल में भी सामने आई थी। इन तीनो हत्याओं को कौशल चौधरी के शूटरों ने अंजाम दिया था।

हरियाणा का सबसे खतरनाक गैंगस्टर अरेस्ट
जोगिंदर एक ज़माने में कौशल चौधरी के गुरु कहे जाने वाले सुरेंद्र का छोटा भाई है। सुरेंद्र और जोगिंदर को हरियाणा का सबसे खतरनाक गैंगस्टर माना जाता था। सुरेंद्र को हरियाणा पुलिस ने करनाल में एक एनकाउंटर में मार गिराया था। लेकिन उससे पहले ही 2018 में जोगिंद्र नेपाल के रास्ते फिलीपींस भाग गया था।
फिलीपींस में बैठ लिखता था जुर्म की कहानी
जोगिंदर के फिलीपींस भागने से पहले उसका भाई सुरेंदर भी विदेश भाग गया था जिसको हरियाणा पुलिस के इतिहास में पहली बार प्रत्यर्पण करके साउथ अफ्रीका से भारत लाया गया था। जोगिंद्र के बड़े भाई सुरेंद्र की दहशत का आलम ये था कि हरियाणा पुलिस सुरेंद्र को बहरूपिया भी कहती थी, सुरेंद्र गैंग के ख़ौफ़ की वजह से लोग शाम के समय निकलने से डरते थे, पुलिस की वर्दी पहनकर अक्सर वारदातों को अंजाम देता था। लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के सामने कमज़ोर होता देख कौशल चौधरी गैंग के लिए बदमाशों की भर्ती करने वाले जोगिंद्र को भारत वापस लाने को सुरक्षा एजेंसियां एक बड़ी कामयाबी मान रही है।
अपडेटेड 18:24 IST, February 2nd 2025