अपडेटेड 10 June 2025 at 13:42 IST
राजधानी दिल्ली में झुग्गियों पर चल रही बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। मंगलवार को इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी भी पहुंची। दिल्ली पुलिस ने उन्हें कालकाजी के भूमिहीन कैंप से हिरासत में ले लिया। इस दौरान आतिश ने दिल्ली सरकार और बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार को कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप पहुंचीं, जहां झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई चल रही थी। AAP नेता यहां एंटी-डिमोलिशन प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। पुलिस ने उन्हें मौके से हिरासत में ले लिया।
पुलिस द्वारा हिरासत में लेने पर आतिशी ने कहा, बीजेपी कल इन झुग्गियों को तोड़ने वाली है और मुझे आज जेल में लेकर जा रही है क्योंकि मैं इन झुग्गीवासियों की आवाज उठा रही हूं। 'बीजेपी और रेखा गुप्ता को झुग्गी वालों की हाए लगेगी'। बीजेपी कभी वापस नहीं आएगी।"
बता दें कि AAP ने इस कार्रवाई को दिल्ली सरकार की 'तानाशाही रवैया' बताया है। पार्टी ने यह भी मांग की है कि सभी प्रभावित लोगों को पुनर्वास की गारंटी दी जाए और कार्रवाई को तत्काल रोका जाए। AAP ने ऐलान किया है कि वह इस मुद्दे को विधानसभा और सड़क दोनों स्तरों पर उठाएगी।
इस बीच प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई न्यायिक आदेशों और नियमानुसार की जा रही है। वहीं, पिछले दिनों कोर्ट ने भी भूमिहीन कैंप से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इसके बाद बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया। कोर्ट के आदेश को DDA ने नोटिस लगा दिया।
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 13:24 IST