अपडेटेड 17 November 2024 at 16:23 IST

Delhi University मेट्रो स्टेशन के बाहर एक ‘फूड वैन’ में लगी आग

दिल्ली के विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर भोजन मुहैया कराने वाली एक वैन में रविवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Teen Killed, 4 Family Members Injured After Fire Breaks Out in House in Southwest Delhi
Delhi University मेट्रो स्टेशन के बाहर एक ‘फूड वैन’ में लगी आग | Image: X

दिल्ली के विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर भोजन मुहैया कराने वाली एक वैन में रविवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह 10.55 बजे सूचना मिली कि विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर भोजन मुहैया कराने वाली एक वैन में आग लग गई है।’’

उन्होंने बताया कि…

उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और दोपहर 12 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि मौरिस नगर पुलिस थाने में पूर्वाह्नन 11.02 बजे विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर चार के बाहर एक वैन में आग लग गई। ऐसा प्रतीत होता है कि खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले बिजली के उपकरणों में आग लगी थी।

ये भी पढ़ें - अपनी ही फिल्म के इस गाने को बार-बार सुनते हैं कार्तिक आर्यन

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 17 November 2024 at 16:23 IST