अपडेटेड 9 December 2024 at 15:14 IST

दिल्ली के राजौरी गार्डन में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन बाजार में सोमवार को एक इमारत में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली के अग्निशमन सेवा विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमें अपराह्न 2.01 बजे राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिली।

Follow : Google News Icon  
Fire broke out in Delhi's Rajouri Garden
Fire broke out in Delhi's Rajouri Garden | Image: x

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन बाजार में सोमवार को एक इमारत में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली के अग्निशमन सेवा विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमें अपराह्न 2.01 बजे राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए तुरंत दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। ’’

अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। आग लगने से इलाके में घना धुआं फैल गया, जिससे आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई।

अधिकारियों ने अग्निशमन कार्य को आसान बनाने के लिए आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:जेवर एयरपोर्ट पर ट्रॉयल रन शुरू, IndiGo विमान की पहली लैंडिंग सफल; VIDEO

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 December 2024 at 15:14 IST