अपडेटेड 2 October 2024 at 18:05 IST
Delhi: 'तेरा बाप हूं...', नरेला में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग; VIDEO
Delhi News: राजधानी दिल्ली में बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। एक घर के बाहर बेखौफ बदमाशों ने तड़ातड़ गोलियां चलाई।
- भारत
- 2 min read
Delhi News: राजधानी दिल्ली में बदमाशों का आतंक (Terror of Miscreants in Delhi) देखने को मिला है। एक घर के बाहर बेखौफ बदमाशों ने तड़ातड़ गोलियां (Rapid Firing) चलाईं। यह घटना 24 सितंबर की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है।
यह पूरा मामला दिल्ली के नरेला (Narela) इलाके का बताया जा रहा है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक बदमाश बाइक पर बैठा है, जबकि दूसरा बदमाश पिस्टल से एक घर के बाहर फायरिंग कर रहा है। लगातार फायरिंग के साथ वह गाली-गलौच करते हुए धमकियां दे रहा है। फायरिंग के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं। अब पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की है।
घर के बाहर क्यों चलाईं तड़ातड़ गोलियां?
शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाश ने जिस घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग (Rapid Firing) की, उस घर के लोगों के साथ उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
कानून व्यवस्था को लेकर खड़े हो रहे सवाल
दिल्ली में गुंडे और बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह खुलेआम फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस बात की तस्दीक करती है नरेला में एक घर के बाहर हुई फायरिंग की वारदात। बेखौफ बदमाशों के बुलंद हौसले दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े (Questions arising regarding Law and Order) कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 2 October 2024 at 16:38 IST