अपडेटेड 30 October 2024 at 11:41 IST
Air India की दिल्ली-इन्दौर-मुंबई उड़ान में पाइप बम रखे होने का फर्जी संदेश, मामला दर्ज
Fake Pipe Bombs News: एअर इंडिया की दिल्ली-इन्दौर-मुंबई उड़ान में पाइप बम रखे होने का फर्जी मैसेज सामने आया है। जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।
- भारत
- 1 min read

Fake Pipe Bombs News: एअर इंडिया की दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली उड़ान में पाइप बम रखे होने का फर्जी संदेश सोशल मीडिया पर डालने को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एरोड्रम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने एअर इंडिया के एक स्थानीय अधिकारी की शिकायत के हवाले से बताया कि सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स’’ के एक खाते पर मंगलवार शाम पांच बजकर आठ मिनट पर ‘‘धमकी भरा संदेश’’ डाला गया कि इस एयरलाइन की उड़ान संख्या एआई 636 में पाइप बम रखा है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली से आई यह उड़ान शाम चार बजकर 38 मिनट पर ही इंदौर से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी थी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एअर इंडिया की उड़ान में पाइप बम रखे होने का संदेश हमारी जांच में फर्जी साबित हुआ।’’
Advertisement
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर धमकी भरा संदेश डालने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) (पहचान छिपाकर आपराधिक धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 30 October 2024 at 11:41 IST