अपडेटेड 26 October 2025 at 21:38 IST
ईशान ने दिया तेजाब, अरमान ने फेंका...कॉलेज जा रही DU की छात्रा पर एसिड अटैक; कुछ दिनों पहले जितेंद्र से हुई थी बहस
छात्रा ने अपना चेहरा बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ तेजाब की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। हमले के तुरंत बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
- भारत
- 2 min read

राजधानी दिल्ली में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की एक छात्रा पर तेजाब से हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस जघन्य हमले में छात्रा के दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना आज हुई जब मुकुंदपुर की रहने वाली 20 वर्षीया छात्रा लक्ष्मीबाई कॉलेज, अशोक विहार में अपनी कक्षा के लिए जा रही थी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह द्वितीय वर्ष (गैर-कॉलेज) की छात्रा है।
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि जब वह कॉलेज की ओर जा रही थी, तभी उसका एक परिचित, मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र, अपने दो साथियों - इशान और अरमान - के साथ मोटरसाइकिल पर आया। छात्रा के मुताबिक, इशान ने अरमान को एक बोतल दी और अरमान ने उस बोतल में भरा तेजाब युवती पर फेंक दिया। छात्रा ने अपना चेहरा बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ तेजाब की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। हमले के तुरंत बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को यह भी बताया कि जितेंद्र उसका लगातार पीछा करता था, और इस घटना से लगभग एक महीने पहले उनके बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस भी हुई थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस को दीप चंद बंधु अस्पताल से एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि 20 वर्षीय युवती को एसिड से झुलसने के कारण भर्ती कराया गया है। पीड़िता को फिलहाल दीप चंद बंधु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Advertisement
सूचना मिलते ही क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने छात्रा के विस्तृत बयान और उसकी चोटों की प्रकृति के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जांच जारी है। इस मामले में कुल तीन आरोपी - जितेंद्र, इशान और अरमान - शामिल बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बस का 'फर्जी' ड्राइवर, नशे में चूर बाइक सवार और जिंदा जल गए 20 लोग...कंपा देने वाले कुरनूल हादसे की Inside Story
Advertisement
Published By : Subodh Gargya
पब्लिश्ड 26 October 2025 at 21:38 IST