Published 22:46 IST, October 10th 2024
दिल्ली में 10 दिन के अंदर 7600 करोड़ की ड्रग्स बरामद, UK से लेकर दुबई तक जुड़े हैं सिंडेकेट के तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वेस्ट दिल्ली के रमेश नगर में आज शाम एक बिल्डिंग के गोदाम में छापेमारी करके तकरीबन 204 किलो ड्रग्स बरामद की है।
जतिन शर्मा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वेस्ट दिल्ली के रमेश नगर में आज शाम एक बिल्डिंग के गोदाम में छापेमारी करके तकरीबन 204 किलो ड्रग्स बरामद की है। इस ड्रग्स को नमकीन के पैकेट में छिपाकर पेटियों में रखा गया था, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत तकरीबन 2000 करोड़ रुपए है।
दरअसल, हाल ही में स्पेशल सेल ने वसन्त विहार महिलापुर में छापेमारी करके 7 लोगों को गिरफ्तार करके एक गोदाम से तकरीबन 5600 करोड़ रुपए की कोकीन और थाईलैंड का मेरवाना बरामद किया था। इस केस में स्पेशल सेल को पता लगा कि विदेश में बैठकर मिडिल ईस्ट से इस सिंडिकेट को कोई चला रहा है, जो थाईलैंड से होते हुए यूपी से सड़क मार्ग से दिल्ली लाई गई थी।
नमकीन की पैकेट में छिपाकर रखी गई 2000 करोड़ की कोकीन
इसी मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए स्पेशल सेल ने हापुड़ से अखलाक नाम के युवक को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर दिल्ली के रमेश नगर के बारे में इनपुट मिला कि यहां यूके UK का एक शख्स ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर आया है और इसको मुंबई समेत कुछ राज्यों में भेजा जाना है। इससे पहले स्पेशल सेल रमेश नगर की इस बिल्डिंग पहुंचती यूके का रहने वाला शख्स फरार हो गया। पुलिस ने यहां पेटियों में पैक करके नमकीन के पैकेटों में हाई क्वालिटी की कोकीन 204 किलो के लगभग बरामद की, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 2000 करोड़ रुपए है। फिलहाल इस ड्रग्स को भी जब्त कर लिया गया है। विदेशी सप्लायर यूके के शख्स की पहचान कर ली गई है उसकी तलाश की जा रही है।
दिल्ली में 10 दिनों में 7600 करोड़ की ड्रग्स बरामद
कुल मिलाकर अभी तक तकरीबन 7600 करोड़ रुपए की ड्रग्स कोकीन और मेरवाना स्पेशल सेल ने इस इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से बरामद किया है जो भारत में अभी तक कि सबसे बड़ी रिकवरी है। जांच में सामने आया है कि विदेश यूके में बैठे ड्रग सिंडिकेट चलाने वाले वीरेंद्र बसोया ने लंदन से दो लोगों को भारत भेजा था। जिसमें एक का नाम जिमी है और दूसरा लंदन का शख्स रमेश नगर में ड्रग्स लेकर आया था जो फिलहाल फरार है।
ड्रग्स डील के लिए क्रिप्टो करेंसी का होता था इस्तेमाल
जिमी 5600 करोड़ रुपए को ड्रग्स लेकर आया था और दूसरा विदेशी शख्स 2000 करोड़ की ड्रग्स को रमेश नगर लाया था। विदेशी ड्रग डीलर की गाड़ी और होटल के जरिए 2000 करोड़ की कोकिन को ट्रैक करके यहां तक पहुंचा गया। इससे पहले तुषार गोयल, हिमांशु और औरंगजेब और भरत जैन को गिरफ्तार किया गया था। जांच में ये भी सामने आया है कि ड्रग्स की पेमेंट के लिए क्रिप्टो करंसी USDT के जरिए की जाती थी। फिलहाल इस नेक्सेस के और लोगों की तलाश की जा रही है ताकि पता लग सके कि मुंबई और किन शहरों में किस तरह की पार्टी और कॉन्सर्ट में इन ड्रग्स की सप्लाई की जानी थी।
इसे भी पढ़ें: BREKAING: 5600 करोड़ की ड्रग्स केस में पुलिस का एक्शन तेज, Live रेड में 2000 करोड़ की कोकीन बरामद
Updated 22:46 IST, October 10th 2024