अपडेटेड 20 February 2024 at 13:54 IST
Delhi Weather Update: अभी कंबल मत समेटना, दिल्ली-NCR में जारी रहेगा बारिश का दौर
Delhi Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि एक्यूआई अब भी 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है।
- भारत
- 2 min read

Delhi Weather Update: दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक है, जबकि शहर के कुछ हिस्सों में देर रात बारिश हुई।
सोमवार देर रात दिल्ली के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई, जिससे हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दिल्ली में फरवरी में अब तक पांच दिन बारिश हुई है और यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है।
फरवरी 2023 में दिल्ली में कोई बारिश नहीं हुई थी। आईएमडी ने कहा कि आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने मंगलवार को दिन के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है। मंगलवार और बुधवार को भी बारिश जारी रहने का अनुमान है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 214 के साथ 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया।
Advertisement
शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 20 February 2024 at 13:32 IST