sb.scorecardresearch

Published 11:23 IST, August 24th 2024

Delhi Weather Update: दिल्ली में छाए बादल, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस

Delhi Weather Update: दिल्ली में दिन का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस होने के कारण मौसम में हल्की ठंडक है।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Weather Update: Chance Of Rain Expected This Weekend With Strong winds
दिल्ली का मौसम | Image: X

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने राजधानी में दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। उसने बताया कि दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में पीतमपुरा वेधशाला ने 70.5 मिमी, रिज वेधशाला ने 37.6 मिमी और दिल्ली विश्वविद्यालय वेधशाला ने 37 मिमी बारिश होने की जानकारी दी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 96 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

ये भी पढ़ें: सेना प्रमुख ने की मणिपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:38 IST, August 24th 2024