अपडेटेड 17 March 2025 at 10:26 IST

Delhi Weather: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज, वायु गुणवत्ता 99 दर्ज

Delhi Weather: दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Follow : Google News Icon  
Delhi Weather
दिल्ली का मौसम | Image: ANI

Delhi Weather: दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ रही।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत रहा।

उसने बताया कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार तीसरे दिन ‘संतोषजनक’ (99) श्रेणी में रहा।

Advertisement

दिल्ली में शनिवार को पिछले तीन वर्ष में एक जनवरी से 15 मार्च के बीच किसी भी दिन की तुलना में सबसे स्वच्छ वायु गुणवत्ता रही।

एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच के ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में छोड़े जाएंगे मादा चीता और उसके चार शावक

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 10:26 IST