अपडेटेड 13 November 2025 at 07:49 IST
Delhi Weather: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच ठंड में भी इजाफा, IMD के अलर्ट ने बढ़ाई टेंशन; इस तारीख से बारिश की भी संभावना
राजधानी दिल्ली और इसके पास के इलाकों में इन दिनों धुंध की चादर छाई हुई है। कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया हैं। इस बीच ठंड में भी लगातार इजाफा हो रहा है।
- भारत
- 2 min read

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से हालात दिन-प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है। इस बीच ठंड में भी लगातार इजाफा हो रहा है। नवंबर का महीना इस बार असामान्य ठंडक लेकर आया है।
आमतौर पर इस महीने हल्की सर्दी की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार रातें दिसंबर-जनवरी जैसी ठिठुरन भरी हो गई हैं। दिन तो गर्म रहता है, मगर रात में ठंड बढ़ जाती है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी ने लोगों की टेंशन बढ़ाने वाली है।
राजधानी दिल्ली और इसके पास के इलाकों में इन दिनों धुंध की चादर छाई हुई है। कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया हैं। ग्रैप के तीसरे चरण को लागू कर दिया गया है तो प्रदूषण से बचाव के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। सुबह हल्का कोहरा दिखता है, जबकि दिन भर धुंध के कारण दृश्यता प्रभावित हो रही है। वहीं, ठंड में भी लगातार इजाफा हो रहा है। तापमान में तेज गिरावट के चलते लोगों को स्वेटर और रजाई का सहारा लेना पड़ रहा है।
तापमान में गिरावट से बढ़ेगी ठंड
भारतीय मौसम विभाग (IMD) और स्काईमेट वेदर ने दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के लिए अगले दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। दक्षिण चीन सागर से गुजर रहा तूफान अब ताइवान की ओर मुड़ चुका है, जिससे भारत पर कोई खतरा नहीं है। हालांकि, उत्तर भारत से लेकर मध्य और पूर्वी भारत तक ठंडी हवाएं चलती रहेंगी, जिसके कारण तापमान में और गिरावट संभव है।
Advertisement
IMD ने बारिश की जताई संभावना
वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में 15 नवंबर के बाद बारिश की संभावना जताई है। बीते 24 घंटों में दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हवा की रफ्तार तेज रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडी हवाओं का यह प्रभाव आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इन प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य और पूर्वी भारत समेत पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चलती रहेंगी, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी। हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में शीत लहर चलने की संभावना है। अगले हफ्ते देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश जारी रहेगी।
Advertisement
यह भी पढ़ें: आज ग्रहण योग से इन 4 राशियों को बरतनी होगी सतर्कता
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 13 November 2025 at 07:49 IST