Advertisement

अपडेटेड 14 June 2024 at 09:54 IST

दिल्ली प्‍यासी है! बाल्टी-डब्बा लेकर पानी के टैंकरों के पीछे भाग रहे लोग, गोविंदपुरी में 'त्राहिमाम'

Delhi Water Crisis : दिल्ली में बढ़ते जल संकट से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, दिल्ली के गोविंदपुरी कॉलोनी के निवासी भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
Advertisement
Merely Restraining Tanker Mafia Won't Solve Water Crisis, Says Atishi
दिल्ली में जल संकट | Image: X

Delhi Water Crisis News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पिछले कई दिनों से जल संकट का सामना कर रही है, पानी के लिए अपने पड़ोसी राज्यों पर निर्भर रहने वाली दिल्ली की करीब 3 करोड़ आबादी इस वक्त भारी समस्या से जूझ रही है, राजधानी में इन दिनों लोग बाल्टी और डिब्बे लेकर दौड़ते दिखाई पड़ रहे हैं, एक ओर जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है तो, दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। वहीं, मंत्री आतिशी पड़ोसी राज्यों से दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़ने की मांग कर रही है। आज भी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से पानी के टैंकरों का वीडियो सामने आया है।

दरअसल, दिल्ली में बढ़ते जल संकट से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, दिल्ली के गोविंदपुरी कॉलोनी के निवासी भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें शुक्रवार को पानी के टैंकरों के आसपास लंबी कतारें लगाते देखा गया। बता दें दिल्ली के कई हिस्सों से ऐसी खबरें सामने आ रही है।

टैंकरों के आस लगी लंबी कतारे

कई जगहों पर पाइप लाइन के जरिए होने वाली पानी की आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों को टैंकरों के आसपास खड़ा होना पड़ रहा है। लोग बाल्टी और डिब्बे लेकर पानी के लिए लड़ते दिखते हैं। पानी की समस्या के कारण उनका गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

दिल्ली में भू-जल स्तर काफी नीचे जा चुका है

देश की राजधानी दिल्ली गंभीर जलसंकट से परेशान इसलिए है क्योंकि प्रचंड गर्मी और पानी के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भरता के कारण दिल्ली में पानी नहीं आ पा रहा।  दिल्ली को हरियाणा सरकार की तरफ से यमुना नदी से, उत्तर प्रदेश से गंगा नदी से और पंजाब से भाखड़ा-नांगल और रवि-व्यास नदी से पानी मिलता रहा है। दिल्ली जल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली को प्रति दिन 129 करोड़ गैलन पानी की जरूरत होती है। दिल्ली में भू-जल स्तर काफी नीचे जा चुका है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के चांदनी चौक में भीषण आग का तांडव, इमारत धराशायी

जल मंत्री आतिशी ने किया ये दावा 

वहीं, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा है कि, "शहर में पानी की उपलब्धता में प्रतिदिन 50 मिलियन गैलन की कमी आ रही है और मौजूदा संकट का समाधान केवल टैंकर माफिया पर लगाम लगाकर नहीं किया जा सकता। उन्होंने दावा किया कि कोई बड़ी लीकेज नहीं है, यह अफवाह है। अगर पाइपलाइनों में कोई गड़बड़ी होती है तो उसे 12 घंटे में ठीक कर दिया जाता है।'

यह भी पढ़ें : MP के टीकमगढ़ की प्यास बुझाने आगे आए CM योगी, मोहन यादव बोले...

पब्लिश्ड 14 June 2024 at 09:02 IST