Published 15:37 IST, September 26th 2024
Delhi: वसंत कुंज में मोबाइल शोरूम में चोरी, बोरे में भर-भरकर ले गए फोन
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में स्थित एक शोरूम के ताले तोड़कर तीन चोर करीब 26 लाख रुपये के 150 से अधिक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में स्थित एक शोरूम के ताले तोड़कर तीन चोर करीब 26 लाख रुपये के 150 से अधिक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना वसंत कुंज में सोमवार मध्यरात्रि तीन बजे हुई।
उन्होंने बताया कि चार मिनट के भीतर चोर चोरी करके कार में सवार होकर वहां से फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में तीन नकाबपोश लोग एक बोरी में फोन भरते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दुकान और आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर ली गई है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। शोरूम के मालिक विवेक ने बताया कि उन्हें चोरी के बारे में मंगलवार सुबह नौ बजे पता चला।
विवेक ने बताया, ‘वे मेरी दुकान से करीब 150 से 200 फोन ले गए हैं, जिनकी कीमत करीब 26 लाख रुपये है। दुकान में कुछ ही सामान बचा है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि इस बाजार में कोई उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं है और न ही कोई पुलिस गश्त होती है, जिसके कारण यह घटना हुई है। पुलिस ने बताया कि उसने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।
Updated 15:37 IST, September 26th 2024