अपडेटेड 13 March 2025 at 11:03 IST

दिल्ली: आसमान में बादल छाये, न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ रात में बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Weather
Delhi Weather | Image: PTI

New Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ रात में बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 74 प्रतिशत दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 159 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में अगले साल 10 हजार स्कूली शिक्षकों की भर्ती होगी : भजनलाल शर्मा

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 11:03 IST