अपडेटेड 18 April 2025 at 12:05 IST

योगी जी-मोदी जी मदद करें...दिल्ली के सीलमपुर में युवक की हत्या के बाद लोगों की गुहार, घर बेचकर पलायन को मजबूर हिंदू परिवार

सीलमपुर के जे ब्लॉक में कई घरों के बाहर 'यह मकान बिकाऊ है' और 'योगी जी, मदद करो' जैसे पोस्टर लगे दिख रहे हैं। साथ ही लोग पलायन की बात कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Seelampur protest
सीलमपुर सांप्रदायिक तनाव | Image: ANI

Seelampur Hindu boy murder: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 17 साल के युवक कुनाल की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दूध लेने निकले बेकसूर लड़के को घेरकर बेरहमी से मार दिया गया, वारदात के बाद कुनाल का परिवार सदमे में है, वहीं इलाके के हिंदू समुदाय के लोगों में डर घर कर गया है वहीं दूसरी ओर लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है।

वहीं हैरान कर देने वाली जानकारी ये भी सामने आ रही है कि सीलमपुर के जे ब्लॉक में कई घरों के बाहर 'यह मकान बिकाऊ है' और 'योगी जी, मदद करो' जैसे पोस्टर लगे दिख रहे हैं। लोग पलायन की बात कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि दिल्ली में भी यूपी मॉडल लागू हो, ताकि अपराधियों पर बुलडोजर चले। मृतक की मां और बहन के सनसनी आरोपों से भी इलाके में हड़कंप मच गया दरअसल, पीड़ित परिवार का कहना है कि कुनाल की हत्या महज उसकी जाति और पहचान को लेकर की गई। जिसके बाद लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं और हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर रेखा सरकार और योगी सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

न्याय की मांग, पोस्टर लेकर निकले स्थानीय लोग

वहीं पुलिस अपनी जांच कर रही है, लेकिन इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। सीलमपुर में स्थानीय लोगों ने इस हत्या के बाद न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है। जिसके बाद पुलिस ने कहा कि अपराधी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई हैं।

साहिल और गुसरा पर हत्या के आरोप 

मृतक कुणाल की मां परवीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनका बेटा दूध और समोसे लेने निकला था, कुछ ही देर में हत्या की सूचना मिली। उन्होंने साहिल और गुसरा नाम के 2 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है, परिजनों ने कहा कि पुलिस ने पहले भी आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ दिया था।

Advertisement

मां परवीन का बयान भी सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि मेरा बेटा किसी से नहीं लड़ता था, उसे घेरकर मारा गया, लड़की भी साथ थी। पहले भी एक लड़की तमंचे के साथ पकड़ी गई थी लेकिन उसे छोड़ दिया गया। पुलिस कुछ नहीं करती, अब मौत के बदले मौत चाहिए। परिवार के एक अन्य सदस्य ने कहा कि, 'पूरा परिवार आरोपियों के निशाने पर रहा है, हमारे 7 लोगों को मारा जा चुका है। दोषियों को फांसी होनी चाहिए।

दिल्ली में यूपी मॉडल की मांग 

इसके सात ही स्थानीय लोगों ने सीलमपुर में यूपी मॉडल लागू करने की मांग की है। वहीं एक स्थानीय निवासी ने कहा- 'इलाके में गुंडों का आतंक बढ़ता जा रहा है और किरायेदारों में से कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ रहे हैं। हम सनातन धर्म के लोग हैं। हमें टारगेट किया जा रहा है। मकान बिक रहे हैं, लोग पलायन कर रहे हैं। बेटियों को खुलेआम छेड़ा जा रहा है।'

Advertisement

बता तें सीलमपुर के इस हत्याकांड में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharashtra: बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, 35 श्रद्धालु घायल

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 12:05 IST