अपडेटेड 23 July 2025 at 12:34 IST
Delhi Rain: बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना मगर सड़कों पर लगा लंबा जाम, दफ्तर जानें वालों की बढ़ी परेशानी, METRO में भी भारी भीड़
Delhi Traffic Update: दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। बारिश ने मौसम को कुल-कुल कर दिया है, मगर सड़कों पर जलभराव की वजह से लंबा जाम लग गया है। देखें-Video
- भारत
- 3 min read

Delhi Traffic: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में बुधवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से पहले ही दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। मॉनसून की बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। मगर बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिसकी वजह दिल्ली के कई इलाकों में लंबा जाम लग गया है। जाम की वजह से दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।
दिल्ली में बारिश का सिलसिला मंगलवार से शुरू हुआ जो बुधवार को भी जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, आज आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और दिनभर रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बारिश की वजह से शहर के कई प्रमुख स्थानों पर जलभराव की समस्या देखी जा रही है।
बारिश के बाद ITO पर लगा लंबा जाम
बारिश की वजह से कनॉट प्लेस, ITO और दक्षिणी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है। जिसकी वजह से यातायात बाधित है। सड़कों पर गाड़ियां रेंगते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो आईटीओ का है जिसमें गाड़ियों की लंबी कतार देखा जा सकता है। जाम की वजह से ऑफिस जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
METRO में भी खचाखच भीड़
बारिश की वजह से ऑफिस जाने वाले ज्यादातर लोगों मेट्रो का सहारा ले रहे हैं। मेट्रो भी खचाखच भरी हुई है। ब्लू लाइन, पिंक लाइन समेत कई रूट पर मेट्रो में खड़े होने तक जगह नहीं मिल रहे हैं। मेट्रो स्टेशन पर भी लोग की लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। सुबह -सुबह की बारिश से दिल्ली का मौसल तो कुल-कुल हो गया है, मगर लोगों की पेरशानी बढ़ गइ है।
Advertisement
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
दिल्ली वालों को फिलहाल जाम की समस्या से राहत मिलने वाली नहीं हैं,क्योंकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहीं, तेज तो कही हल्की बारिश लोगों को गर्मी से राहत दिलाएगी। वहीं, तेज हवाओं से मौसम खुशनुमा बना रहेगा। मगर सड़कों पर जाम की समस्या बनी रहेगी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 11:30 IST