अपडेटेड 03:10 IST, June 11th 2024
PM Modi Oath-taking ceremony में तेंदुए के वायरल वीडियो पर आया दिल्ली पुलिस का बयान, कहा-वो जानवर...
प्रधानमंत्री नरेंद्र और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में तेंदुए के वायरल वीडियो पर दिल्ली पुलिस का बयान आया है।

Modi cabinet swearing in ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो गई है। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को खुद तो PM पद की शपथ ली, साथ ही 71 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई।
राष्ट्रपति भवन (President House) में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह पर दुनियाभर की नजरें रहीं, क्योंकि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने, हालांकि ये शपथ ग्रहम समारोह एक और वजह से भी काफी चर्चाओं में है। दरअसल सोशल मीडिया पर मोदी कैबिनेट के इस शपथ ग्रहण समारोह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें समारोह के दौरान कैमरे में एक जानवर निकलता हुआ कैद हुआ है।
इस वीडियो को देखकर ज्यादातर लोग इसे तेंदुआ बता रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच अब इस पर दिल्ली पुलिस का बयान आ गया है। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मामले पर प्रतिक्रिया दी है।
दिल्ली पुलिस ने वायरल वीडियो को लेकर कहा-
कुछ मीडिया चैनल और सोशल मीडिया हैंडल एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं, जो कल राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव टेलीकास्ट के दौरान कैद हुई और दावा किया जा रहा है कि ये एक जंगली जानवर है। ये तथ्य सच नहीं हैं, कैमरे में कैद हुआ जानवर एक आम बिल्ली है। कृपया ऐसी तुच्छ अफवाहों पर ध्यान न दें।
बता दें कि सांसद दुर्गा दास शपथ संबंधी प्रक्रिया पूरी कर रहे थे कि इसी दौरान राष्ट्रपति भवन में एक जानवर को टहलते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पब्लिश्ड 21:50 IST, June 10th 2024