sb.scorecardresearch

Published 18:27 IST, August 28th 2024

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग का बदमाश दबोचा,18 मामले दर्ज

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ लाठ को गिरफ्तार किया है, जो संदीप उर्फ काला जठेड़ी,टीनू भिवानी और राजू बसोदी गैंग का सदस्य है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
gangster Kala Jathedi gang scoundrel caught
गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग का बदमाश दबोचा | Image: Republic

साहिल भांबरी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ लाठ को गिरफ्तार किया है, जो संदीप उर्फ काला जठेड़ी,टीनू भिवानी और राजू बसोदी गैंग का सदस्य है।

संदीप पर 18 आपराधिक मामले दिल्ली NCR मे दर्ज है। जिसमें हत्या के 4, हत्या के प्रयास के 6 और जबरन वसूली, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण, चोट, हमला, धमकी, दंगा, चोरी, हथियार अधिनियम आदि शामिल हैं। सभी मुकदमे दिल्ली और हरियाणा में दर्ज है।

राजस्थान के बूंदी से गिरफ्तार हुआ संदीप

संदीप को राजस्थान के बूंदी जिले के लखेरी से गिरफ्तार किया गया, जहां वह अपने साथी से मिलने आया था। पुलिस ने उसके पास से एक सेमी- ऑटोमेटिक पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

स्पेशल इनपुट पर संदीप की गिरफ्तारी

संदीप पर कई मामलों में वारंट जारी किया गया था और वह कई मामलों में अदालत में पेश नहीं हो रहा था। वह बड़ी वारदातों के लिए जाना जाता है । स्पेशल सेल ने एक इनपुट के आधार पर बदमाश संदीप को शाम 6 बजे के आसपास लखेरी बूंदी राजस्थान से दबोचा है।

संदीप ने दिल्ली-हरियाणा बड़ी वारदातों को दिया अंजाम

जब संदीप 2011 में जेल गया था इस दौरान दीपक उर्फ लौटा और सोनू खेड़ा से मिला था जो कि काला जठेड़ी गैंग के सदस्य थे। संदीप जब 2012 में जेल से बाहर आया तो दीपक उसे लौटा के संपर्क में आने के बाद क्राइम की दुनिया में दाखिल हो गया और इसने नवंबर 2012 में झज्जर मे एक मर्डर को अंजाम दिया था। तभी से दिल्ली हरियाणा में बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें: स्‍कूल में थी छुट्टी, मौका पाकर हासिम-कासिम ने बना दी पक्की कब्र

Updated 18:27 IST, August 28th 2024