अपडेटेड 31 May 2024 at 23:16 IST

'शाबाश! सचिव जी, बहुत अच्छा किए...' Panchayat-3 का सीन शेयर कर क्यों शाबाशी दे रही दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने पंचायत-3 के इसी सीन को शेयर करते हुए लिखा है, इमरजेंसी कितनी भी हो, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और न ही चलाने दें।शाबाश! सचिव जी....बहुत अच्छा किए।

Follow : Google News Icon  
Delhi Police praising sachiv ji, Panchayat 3
Delhi Police praising sachiv ji, Panchayat 3 | Image: X

Panchayat-3:  पंचायत -3 जब से रिलीज हुई है, हर किसी की जुबान पर उसी के किस्से हैं। किसी को सचिव जी बहुत पसंद आ रहे हैं तो प्रह्लाद चा की धांसू एक्टिंग पर फिदा है। अब ऐसे में दिल्ली पुलिस भी कहां पीछे रहने वाली थी, तो जनता को शराब पीकर गाड़ी न चलाने का मेसेज देने लिए ले लिया सचिव जी का सहारा।

अरे, सहारा वैसे नहीं, दरअसल दिल्ली पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के संदेश देने के लिए पंचायत-3 के एक सीन को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार एक शख्स से पूछ रहे हैं बाजार चलना है, तो वहां मौजूद शख्स कहता है कि चला तो लेंगे लेकिन पी रखी है, फिर सचिव जी पूछते हैं कितना...? वो जवाब देता है, अद्दा...।

इसी दौरान प्रह्लाद चा की एंट्री होती है और वो कहते हैं, अरे सचिव जी हम चला लेंगे, इस पर सचिव जी बोलते हैं कि आपने कितनी पी रखी है तो वो कहते हैं खंबा। इसके बाद सचिव जी दोनों को ऑटो में बिठाकर खुद ऑटो चलाकर ले जाते हैं।

दिल्ली पुलिस ने दिया ये खास मैसेज

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने पंचायत-3 के इसी सीन को शेयर करते हुए लिखा है, इमरजेंसी कितनी भी हो, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और न  ही चलाने दें। शाबाश! सचिव जी....बहुत अच्छा किए।

फैंस को खूब भा रही है पंचायत-3

Advertisement

28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत 3’ रिलीज हुई और फैंस को एक बार फिर फुलेरा गांव का वर्चुअल दौरा करने का मौका मिला। मेकर्स ने पिछले सीजन की तरह तीसरे सीजन में भी कहानी में काफी बदलाव किए हैं। पंचायत 3 में आपको ट्विस्ट और टर्न्स की जमकर भरमार देखने को मिलेगी जिसे देख आप एक सेकंड के लिए भी बोर नहीं होंगे। साथ ही इस बार आपको रिंकी के दिल में सचिव जी के लिए प्यार भी देखने को मिलने वाला है। फौजी बेटे के शहीद होने के बाद से प्रह्लाद की हालत बिगड़ जाती है। शराब में ही उसके दिन रात गुजर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी का कन्याकुमारी में ध्यान, मेडिटेशन का मानसिक शांति पर कितना असर?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 31 May 2024 at 22:59 IST