अपडेटेड 22 May 2024 at 20:53 IST
'दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता पिता से पूछताछ करने आएगी', अरविंद केजरीवाल के किया दावा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा- 'कल दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी।'
- भारत
- 2 min read

दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में आरोपी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। बुधवार को दिल्ली ने X पर एक पोस्ट कर बड़ा दावा किया है। केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस अब उनके माता-पिता से पूछताछ करेगी। उन्होंने पोस्ट कर बताया कि दिल्ली पुलिस कल उनके मां-बाप से पूछताछ करने वाली है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर दिल्ली सीएम ने लिखा- 'कल दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी।' उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं कि है कि दिल्ली पुलिस किस मामले में उनके मां-बाप से पूछताछ करने वाली है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली पुलिस उनके आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के सिलसिले में आएगी।
सुनीता केजरीवाल का स्टेटमेंट होगा रिकॉर्ड
दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्वाति मालीवाल ने जो मजिस्ट्रेट के सामने अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाया था। उसमें उन्होंने कहा था कि हमला होने से पहले वो घर के अंदर भी गई थी। तब घर में सुनीता केजरीवाल और माता-पिता दोनों मौजूद थे। स्वाति तीनों से मिलकर बाहर आ गई थी। इसलिए इनका स्टेटमेंट लेने के लिए दो दिन से टाइम मांग रहे है। अब कल जाकर इनसे मुलाकात होगी, क्योंकि कल रिमांड का आखिरी दिन है।
क्या है आरोप?
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि जब वह 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गईं, तो केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस इस मामले में पुलिस FIR दर्ज कर विभव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, बीजेपी आरोप लगा रही है कि ये सब बीजेपी की साजिश है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 22 May 2024 at 20:19 IST