अपडेटेड 17 May 2024 at 09:10 IST

दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, 'तिलक नगर फायरिंग' में वांटेड अजय को किया ढेर

अजय तिलक नगर फायरिंग मामले में वांटेड था और इस मामले में काफी दिन से फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मारा गया बदमाश अजय हिमांशु भाऊ का शूटर था।

Follow : Google News Icon  
delhi-encounter
दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में तिलक नगर फायरिंग के आरोपी को किया ढेर | Image: Republic

गुरुवार (16 मई) की रात को दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात एनकाउंटर हुआ जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। ये एनकाउंटर दिल्ली के भलस्वा डेरी के पास देर रात हुआ जहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में अजय नाम के बदमाश को ढेर कर दिया है। अजय तिलक नगर फायरिंग मामले में वांटेड था उस पर कई और मामले भी थे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मारा गया बदमाश अजय हिमांशु भाऊ का शूटर था। 

दिल्ली पुलिस ने देर रात हुए एनकाउंटर में एक बदमाश को ढेर कर दिया। एनकाउंटर के दौरान इस बदमाश को कई गोलियां लगी थी। दिल्ली पुलिस इस बदमाश को लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस बदमाश की पहचान अजय के नाम से हुई जिसे लोग गोली के नाम से भी जानते थे। ये हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है। मारा गया बदमाश अजय दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 6 मई को ओपन फायरिंग की थी और वो इस मामले में वांटेड भी था।

पुर्तगाल में बैठे माफिया हिमांशु भाऊ का शूटर था अजय

दिल्ली पुलिस के साथ देर रात को एनकाउंटर में मारा गया बदमाश अजय हिमांशु भाऊ का शूटर था। हिमांशु भाऊ भारत से फरार है वो पुर्तगाल की शरण में जाकर छिप गया है। दिल्ली पुलिस के इस एनकाउंटर का वीडियो भी मीडिया में आया है जिसमें एक कार और एक स्कॉर्पियो दिखाई दे रही हैं और मौके पर कई पुलिस के जवान भी दिखाई दे रहे हैं। मारे गए बदमाश अजय ने बीती 6 मई को दिल्ली के तिलक नगर में खुले आम 15 गोलियां चलाईं थीं।  

तिलक नगर फायरिंग में एक आरोपी पहले गिरफ्तार

दिल्ली के तिलक नगर फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने इसके पहले एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया था। ये आरोपी भी हरियाणा का रहने वाला है इसका नाम सन्नी गुर्जर है। सन्नी 6 मई को अपने दो अन्य साथियों के साथ जिसमें तीसरे साथी का नाम केतन था जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया था। इन तीनों ने बाइक पर सवार होकर की थी फायरिंग

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'आपका पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर जब्त है...', फिर हो जाता है अकाउंट खाली

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 08:26 IST