अपडेटेड 26 April 2025 at 16:47 IST

दिल्ली पुलिस ने Job एग्जाम फर्जीवाड़ा करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, GSM ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल बरामद

राजधानी दिल्ली में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने सरकारी नौकरियों के एग्जाम में फर्जी शक्स बैठाकर नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Police arrested 4 accused of job exam fraud
Delhi Police arrested 4 accused of job exam fraud | Image: Republic

साहिल भांबरी

राजधानी दिल्ली में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने सरकारी नौकरियों के एग्जाम में फर्जी शक्स बैठाकर नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फर्जी कैंडिडेट से लेकर दलाल तक शामिल हैं।

पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें सचिन, रोहतक, हरियाणा का रहने वाला है, ये फर्जी कैंडिडेट बन कर परीक्षा देता था। नितिन, झज्जर का रहने वाला है, ये असली उम्मीदवार है, जिसने फर्जीवाड़े के लिए पैसे दिए थे। बलजिंदर, फतेहाबाद, हरियाणा का रहने वाला है और ये बिचौलिया है जो छात्रों को इस गिरोह तक लाता था। श्याम सुंदर, फतेहाबाद, हरियाणा का रहने वाला है, ये डील कराने वाला मुख्य साजिशकर्ता है।

फर्जी कैंडिडेट से हुआ गिरोह का खुलासा

Advertisement

20 अप्रैल 2025 को CBSE की ओर से सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान GK-2 स्थित एक एग्जाम सेंटर पर परीक्षा सुपरिंटेंडेंट को शक हुआ, कि एक कैंडिडेट फर्जी है। तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस जांच में पता चला कि नितिन नाम के युवक ने अपनी जगह पर सचिन को परीक्षा देने भेजा था। पुलिस ने तुरंत फर्जी कैंडिडेट सचिन को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर नितिन को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ में मामले की परतें खुलती गईं और उन्होंने बाकी दो आरोपियों, श्याम सुंदर और बलजिंदर के नाम बताए, जिन्हें बाद में ग्रेटर कैलाश के डब्ल्यू-ब्लॉक पार्क से पकड़ा गया।

पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Advertisement

जांच में सामने आया कि इस पूरे फर्जीवाड़े के लिए नितिन ने 15 लाख रुपये की डील की थी। श्याम सुंदर ने बलजिंदर से संपर्क किया और बलजिंदर ने सचिन को 12 लाख रुपये में परीक्षा देने के लिए राजी किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 GSM ब्लूटूथ डिवाइस, 4 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 1 कार, 1 OMR शीट, 2 एडमिट कार्ड, 1 अटेंडेंस शीट बरामद किए गए। पुलिस इस गैंग के अन्य लोगों के बारे में इनपुट जुटा रही है जिससे उनकी भी गिरफ़्तारी हो सके।

इसे भी पढ़ें: Today Weather: क्या अब दिल्लीवालों को मिलेगी गर्मी से राहत?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 16:47 IST