अपडेटेड 20 December 2025 at 16:07 IST
Delhi: ड्रग्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, द्वारका में एक महिला समेत 9 तस्कर गिरफ्तार; भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद
दिल्ली पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। द्वारका से एक महिला समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो नशे का कारोबार कर रहे थे। आरोपियों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।
- भारत
- 2 min read

Delhi News : दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया। पुलिस ने द्वारका जिले के अलग-अलग इलाकों में करीब 50 जगहों पर छापेमारी की।
पुलिस ने छावला, उत्तम नगर, डाबरी, मोहन गार्डन और द्वारका साउथ थानों में NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट और दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत कुल 8 FIR दर्ज की हैं। बतादें द्वारका जिला पुलिस ने नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2' के तहत इन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है।
नशे के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन
गिरफ्तार ड्रग्स तस्करों में एक नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है। पुलिस ने द्वारका के इलाकों में छापेमार कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, अवैध शराब, हथियार और नकदी बरामद की है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभी भी नशे के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है, वहीं आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती है।
पुलिस ने द्वारका, उत्तम नगर, बिंदापुर, डाबरी और महावीर एन्क्लेव समेत पूरे जिले में रेड की गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 33.244 किलो गांजा, 62 ग्राम ऐम्फिटेमिन (Amphetamine ) , एविल (AVil) के 13 इंजेक्शन, ब्यूप्रेनोर्फिन (Buprenorphine) की 32 गोलियां, 105 क्वार्टर अवैध शराब, एक चाकू और 3,64,040 रुपये नकद बरामद किए हैं।
आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
इस मामले में छावला, उत्तम नगर, डाबरी, मोहन गार्डन और द्वारका साउथ थानों में NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985), आर्म्स एक्ट (Arms Act, 1959 ) और दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत कुल 8 FIR दर्ज की गई हैं।
Advertisement
24 पेटी अवैध शराब भी बरामद
वहीं, द्वारका जिले की AATS टीम ने अवैध शराब की तस्करी कर रही कार को पीछा कर उसे रोका, जिसके बाद जांच की गई तो कार से 24 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जिसके बाद शराब तस्कर को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली गई।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 20 December 2025 at 16:07 IST