sb.scorecardresearch

Published 11:39 IST, August 27th 2024

Delhi News: मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने दी जानकारी

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
UP: Son of former Rajya Sabha MP arrested for defrauding property dealer
Delhi News: मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने दी जानकारी | Image: PTI/file

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गोकलपुर गांव का निवासी रवि उर्फ ​​रिंकू (42) शनिवार को दर्ज हत्या के एक मामले में मुख्य आरोपी है। इस मामले में उसके तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार, गोकुलपुरी इलाके में शराब पीते समय रवि और उसके दोस्त ने मामूली बात पर हुए विवाद के बाद नीरज अरोड़ा की कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की ने बताया कि…

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (उत्तर-पूर्व) जॉय तिर्की ने बताया कि रवि पर पांडव नगर, ज्योति नगर और गोकलपुरी में हत्या के तीन मामलों समेत कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीसीपी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में उसके खिलाफ डकैती, जबरन वसूली और आपराधिक हमले के मामले भी दर्ज किए गए हैं। तिर्की ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली थी कि रवि गोकलपुरी में किसी से मिलने आ रहा है, जिसके आधार पर गंदा नाला के पास पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

वह मोटरसाइकिल पर आया और जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। उसने दो बार गोली चलाई लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की और रवि के बाएं पैर में गोली लग गई। आरोपी का जीटीबी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। तिर्की ने बताया कि उसके पास से 7.65 एमएम की एक पिस्तौल, एक कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें - Delhi Weather Update: राजधानी में बारिश और तेज हवाएं, IMD ने दी जानकारी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:39 IST, August 27th 2024