sb.scorecardresearch

Published 15:08 IST, August 26th 2024

Delhi News: एक कैफे में चली गोली, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

एक कैफे में कथित तौर पर गोली चलाने के मामले में तीन और लोगों को पकड़ा गया है, जिससे इस संबंध में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है।

Follow: Google News Icon
  • share
UP: Son of former Rajya Sabha MP arrested for defrauding property dealer
Delhi: दिल्ली के एक कैफे में चली गोली, घटना में 5 लोग हुए गिरफ्तार | Image: PTI/file

दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके के एक कैफे में कथित तौर पर गोली चलाने के मामले में तीन और लोगों को पकड़ा गया है, जिससे इस संबंध में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सीट पर विवाद को लेकर रविवार देर रात कैफे में एक गोली चलायी गयी थी।

पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी कि…

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद अहमद एवं औरंगजेब उर्फ मंगल उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों की उम्र 26 साल है। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने अतुल (20), जावेद (23) और आदिल (19) को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी जन्मदिन की पार्टी के लिए जहांगीरपुरी से आए थे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपश्चिम) रोहित मीणा ने बताया कि आरोपी जिस एसयूवी से आए थे और गोली चलाने में जिस अवैध हथियार का इस्तेमाल किया गया था, उसे जब्त कर लिया गया है। साउथ कैम्पस पुलिस थाने को रविवार रात नौ बजे गोली चलाए जाने के संबंध में सूचना मिली थी।

कैफे के एक कर्मचारी के हवाले से मीणा ने बताया कि कुछ लोग रात करीब साढ़े आठ बजे रेस्त्रां में आए थे और उनमें से एक कांच की एक मेज पर बैठा, जब कैफे मालिक ने इस पर आपत्ति जतायी तो बहस शुरू हो गयी। मीणा ने बताया कि इसके बाद कुछ और लोग आए और झगड़ा शुरू हो गया तथा इस दौरान उनमें से एक ने कैफे के बाहर हवा में गोली चला दी।

ये भी पढ़ें - 'बांग्लादेश में क्या हो रहा है, हम बटेंगे तो कटेंगे...', बोले CM योगी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 15:08 IST, August 26th 2024