अपडेटेड 10 August 2024 at 22:38 IST
दिल्ली: लाजपत नगर में 2 पार्किंग सहायक गिरफ्तार, कार चालक पर हमला करने का आरोप
सोशल मीडिया पर शनिवार को घटना का एक वीडियो सामने आया। इसमें कार चालक और उसके साथी को पार्किंग सहायक थप्पड़ और घूंसे मारते दिखाई देते हैं।
- भारत
- 1 min read

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक निजी ठेकेदार के अधीन काम करने वाले दो पार्किंग सहायकों को यहां के लाजपत नगर बाजार में पार्किंग संबंधी विवाद के बाद एक कार चालक के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार को हुई थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि…
सोशल मीडिया पर शनिवार को घटना का एक वीडियो सामने आया। इसमें कार चालक और उसके साथी को पार्किंग सहायक थप्पड़ और घूंसे मारते दिखाई देते हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विवाद बुधवार दोपहर लाजपत नगर बाजार में पार्किंग शुल्क के भुगतान को लेकर हुई बहस के बाद शुरू हुआ।
बहस जल्द ही झगड़े में बदल गई और पार्किंग सहायक ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया, जिन्होंने कार चालक और उसके दोस्त पर हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दो पार्किंग सहायकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 10 August 2024 at 22:38 IST