अपडेटेड 27 November 2025 at 08:54 IST
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के साथ कोहरे और ठंड का डबल अटैक, GRAP-3 की पाबंदियां हटते ही बिगड़े हालात, जानें ताजा AQI
दिल्ली-NCR धुंध और कोहरे की मोटी चादर में लिपटी हुई है। घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। GRAP-3 की पाबंदियां हटने के बाद एक बार फिर प्रदूषण में इजाफा हुआ है।
- भारत
- 3 min read

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR के इलाकों में वायु प्रदूषण से लोगों को फिलहाल बड़ी राहत मिलता नजर नहीं आ रहा है। प्रदूषण के साथ-साथ ठंड और कोहरे ने परेशानी और बढ़ा दी है। बुधवार को प्रदूषण में मामूली सुधार के बाद गुरुवार सुबह एक बार फिर हवा की गुणवत्ता खराब हो गई। अधिकांश इलाकों में 400 के करीब पहुंच गया। जानें शहर के अलग-अलग इलाकों का ताजा AQI...
दिल्ली-NCR धुंध और कोहरे की मोटी चादर में लिपटी हुई है। घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, शहर की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है। गुरुवार को भी यहां के ज्यादातर इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।
प्रदूषण के स्तर में फिर इजाफा
शहर में स्मॉग की एक परत छाई हुई है। वीडियो AIIMS से है। CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक इलाके के आस-पास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 390 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है। अक्षरधाम के पास भी हालात ऐसे ही है। ताजा AQI 390 है, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है।
शहर में पानी का छिड़काव जारी
कर्तव्य पथ के पास की विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है। CPCB के अनुसार इलाके का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 356 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है। कई इलाकों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पानी के छिड़काव किए जा रहे हैं।
Advertisement
शहर के ज्यादातर इलाकों में AQI बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।
- विवेक विहार- AQI 395
- जहांगीर पुरी- AQI 392
- आनंद विहार- AQI 386
- नरेला- AQI 386
- चांदनी चौक - AQI 368
- सोनिया विहार- AQI 355
- आरकेपुरम में - AQI 354
GRAP-3 की पाबंदियां हटते ही प्रदूषण में इजाफा
पिछले एक महीने से दिल्ली-एनसीआर लगातार प्रदूषण की चपेट में है। बीते दो-तीन दिनों में हवा में थोड़ा सुधार दिखने पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बुधवार शाम GRAP-3 की पाबंदियां हटा दी थीं। इसमें निर्माण-ध्वस्तीकरण कार्य, गैर-जरूरी सामान की ढुलाई पर लगी रोक और BS-3 पेट्रोल व BS-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध शामिल थे। हालांकि पाबंदियां हटते ही प्रदूषण स्तर फिर तेजी से बढ़ गया।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 27 November 2025 at 08:54 IST