अपडेटेड 1 April 2025 at 18:24 IST
Delhi: 'ऑड-ईवन पर 53 करोड़, स्मॉग टॉवर पर 22 करोड़...', CAG रिपोर्ट पेश, BJP नेता ने केजरीवाल की औरंगजेब से क्यों की तुलना?
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा 'आप' पर ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी सत्ता के दौरान दिल्ली को अपने दोनों हाथों से लूटा था।
- भारत
- 3 min read

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार (1 अप्रैल) को दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हमला बोला। बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में ऑड ईवेन से लेकर दिल्ली की डीटीसी बसों और प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगाए जा रहे स्मॉग टॉवर सहित कई और मुद्दे पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम ने सत्ता में रहते हुए दिल्ली को अपने दोनों हाथों से जमकर लूटा था। इस दौरान बीजेपी नेता सिरसा ने अरविंद केजरीवाल की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब और अहमद शाह अब्दाली से भी कर दी।
बीजेपी नेता ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी सत्ता के दौरान दिल्ली को अपने दोनों हाथों से लूटा था। इस दौरान उन्होंने दिल्ली पर हमला करने वाले दो और लुटेरों मुगल बादशाह औरंगजेब और अहमद शाह अब्दाली से अरविंद केजरीवाल की तुलना करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने औरंगजेब और अब्दाली की तरह से दिल्ली को लूटा है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की 1500 डीटीसी बसों को बंद कर दिया और प्राइवेट बस क्लस्टर की 1700 बसें बढ़ा दीं, जबकि दिल्ली को फिलहाल 11 हजार बसों की जरूरत थी। केजरीवाल ने इस फैसले से दिल्ली सरकार की आय पर चोट कर जमकर लूटमार करने का काम किया।
ऑड-ईवेन से लेकर रेड लाइट पर वॉलंटियर तक दिखा भ्रष्टाचार
बीजेपी नेता ने केजरीवाल पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि ऑड-ईवन पर केजरीवाल की सरकार ने 53 करोड़ खर्च किए। दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए केजरीवाल की सरकार ने पूरी राजधानी में स्मॉग टॉवर पर 22 करोड़ खर्च किया लेकिन इससे कुछ भी नहीं हुआ। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में प्रदूषण पर एक और अभियान चलाया था जब रेड लाइट पर गाड़ियों के इंजन बंद करवाने के लिए वॉलंटियर तैनात करवाए थे। इस दौरान प्रति वॉलंटियर को 850 रुपए प्रति दिन के हिसाब से दिया गया था इसके बाद प्रदूषण सर्टिफिकेट देने में भी भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है।
दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग खुद बीमार
इसके पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि दिल्ली का स्वास्थ्य विभाग बीमार पड़ गया है। एक अस्पताल में औचक निरिक्षण के दौरान उन्होंने कहा था कि इस बिल्डिंग में यहां आई हूं, कर्मचारी छह महीने से तनख्वाह नहीं मिलने पर चिल्ला रहे थे। दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग खुद बीमार है। जो लोग (आम आदमी पार्टी) चिल्ला रहे हैं ढाई हजार दीजिए, पहले वो देखें दिल्ली सरकार को किस हालात में छोड़कर गए, दिल्ली सरकार का नुकसान उन्होंने किया। जिस अस्पताल में हजारों मरीज आते हैं, वो इलाज नहीं पा रहे हैं।जो भर्तियां डॉक्टर्स की, एमडी की करनी थी, वो नहीं की, उसको गड्डे में डाल दिया, चार अस्तपाल में एक एमडी काम कर रहा है।
Advertisement
AAP का हेल्थ मॉडल को रेखा गुप्ता ने बताया जीरो
इसके पहले दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के हेल्थ मॉडल को जीरो बताते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार चैनल पर नौटंकी करने के लिए है। उनका हेल्थ मॉडल, एजुकेशन मॉडल जीरो है। अस्तपालों में जितना भी सामान इस तरीके से डंपिंग ग्राउंड बना है, टेक्निकल एक्सपोर्ट को हम बैठकर पता करेंगे ये सामान फेंकने में बेहतर है या इसका कुछ इस्तेमाल हो सकता है? ये शर्मनाक है, उन्होंने दिल्ली के अस्तपालों को ऐसी स्थिति में छोड़ा है। आप क्रांति (AAP सरकार का कार्यकाल) देख लीजिए।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 1 April 2025 at 18:24 IST